Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, May 17, 2024

सीबीएसई बोर्ड में पूनम(प्राची) ने किया स्कूल टॉप



शिवपुरी-
केन्द्रीय विद्यालय में अध्ययनरत होकर सीबीएसई बोर्ड की वार्षिक परीक्षा वर्ष 2023-24 में शामिल होकर वार्ड क्रं.17 लुधावली निवासी पूनम(प्राची) पुत्री श्रीमती ज्योति-दिलीप यादव(ग्वाल) के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया और केन्द्रीय विद्यालय में सर्वाधिक अंक 93.6 लाकर अपने विद्यालय में टॉप रही साथ ही अपनी पढ़ाई से ग्वाल समाज सहित अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया है। कुं.पूनम यादव की इस उपलब्धि पर परिजनों में हर्ष का माहौल है और सभी ने पूनम को बधाई देते उज्जवल भविष्य की कामना की है। बताना होगा कि पूनम शुरू से ही शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय रही और अपनी हर कक्षा में वह टॉप पर रही जिसके चलते इस वर्ष के वार्षिक परीक्षा परिणाम में भी पूनम ने अपनी प्रतिभा की बदौलत केन्द्रीय विद्यालय में टॉप कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कुं.पूनम के विद्यालय टॉप करने पर ग्वाल समाज सकल शिवपुरी के द्वारा बधाईयां दी गई।

No comments:

Post a Comment