Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, May 30, 2024

बड़ौदी में मिली लाश के मामले में पुलिस ने किया पर्दाफाश


महिला ने अपने मुंह बोले मामा के साथ दिया घटना को अंजाम, दोनों गिरफ्तार

शिवपुरी-बीती 26 मई को थाना कोतवाली को सूचना मिली कि बडौदी मौजा में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जो तत्काल मौके पर पहुंचे और शव की पहचान वासुदेव पुत्र इमरतलाल धाकड उम्र 42 साल निवासी रातौर हाल माधव नगर शिवपुरी के रूप में हुई। शव के सीने, पेट में धारदार हथियार के घाव थे एवं गर्दन कटी हुई थी आसपास खून बह रहा था जो मौके पर फरियादी बृजमोहन धाकड पुत्र इमरतलाल धाकड उम्र 54 साल निवासी रातौर हाल निवासी माधब नगर शिवपुरी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीवद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने मामले का खुलासा किया।

घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया एवं अज्ञात आरोपी को शीघ्र पकडने हेतु एंव घटनास्थल से भौतिक साक्ष्य एकत्रित करने हेतु निर्देशित किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे व्दारा टीम गठित की गयी और टीम व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना में मृतक के पडोस में रहने वाली महिला निवासी डेहरवारा थाना तेंदुआ पर संभावन जताई गई, जिस पर सीसीटीव्ही कैमरे भी चैक किए जिसमें महिला नजर आई और वह भागने की फिराक में थी, तभी पुलिस बस स्टैण्ड पहुंची और संदेही महिला मिली, जिससे पूछातछ में हत्याकाण्ड को करना स्वीकार किया और बताया कि वासुदेव धाकड द्वारा आये दिन गाली गलोच करने एवं वासुदेव द्वारा मोहल्लें में मुझसे शादी करने की अफवाह फैलाने व बदनामी करने पर से अपने मुह बोले मामा निवासी दुल्हारा थाना बैराड के साथ मिलकर वासुदेव धाकड की धारदार चाकू से हत्या की है। 

इस पर पुलिस ने आरोपी महिला व उसके मुंहबोले मामा को ग्राम दुल्हारा से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार रक्त से सना हुआ चाकू, मोटर सायकल, मोबाईल व अन्य सामाग्री जप्त की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, उनि उनि. सुमित शर्मा, उनि. दीपक पालिया, उनि भूपेन्द्र परमार, सउनि महेन्द्र कुशवाह, सउनि आविद खांन प्रआर. गजेन्द्र सिंह परिहार, प्रआर नरेश यादव, प्रआर रघुवीर पाल, प्रआर. विकाश चौहान सायवर सेल, प्रआर.भानवती मरावी, आर. भोले सिंह राजावत, आर.अजीत सिंह, आर. भूपेन्द्र यादव, आर. शिवांशु यादव, आर. अजय यादव, आर सुमित सेंगर, आर राहुल, मआर. रश्मि भार्गव, मआर. अंजली राजपूत की विशेष भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment