Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, May 3, 2024

पूर्व सीएम सुश्री उमा भारती व भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया का व्यास परिवार ने किया भव्य स्वागत



पुरानी शिवपुरी के पूरे मार्ग पर जोरदार आतिशबाजी, बैनर-पोस्टर सहित पुष्पवर्षा ने मन मोहा, सिंधिया हुए प्रभावित

शिवपुरी- गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में गत दिवस सुश्री उमा भारती के द्वारा नगर में रोड़ शो किया गया। इस रोड़ शो का भव्य स्वागत वार्ड क्रं.26 की पार्षद व नपा उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज व्यास, भाजपा नेता रामजी व्यास, राघवेन्द्र गोलू व्यास एवं राहुल व्यास परिवार के द्वारा पूर्व सीएम सुश्री उमा भारती व भाजपा प्रत्याशी गुना-शिवपुरी लोकसभा ज्योतिरादित्य सिंधिया का जोरदार स्वागत पुरानी शिवपुरी से लेकर इमामबाड़ा और सुभाष पार्क तक किया गया। स्वागत का यह क्रम स्थानीय तकिया मस्जिद से प्रारंभ हुआ जहां भाजपा नेता रामजी व्सास के साथ मिलकर अकबर राईन, शराफत राईन सहित खलील खान के निवास पर सिंधिया परिवार के वंशजों से सजे बैनर के साथ किया गया, इसके बाद जब यह स्वागत का काफिला आगे बढ़ा तो पूरे मार्ग पर व्यास परिवार के द्वारा बैनर-पोस्टरों से मार्ग का पाट दिया गया, वार्डवासियों ने मिलकर इस स्वागत समारोह में शामिल होकर अपने छतों से जोरदार आतिशबाजी की और पुष्पवर्षा करते हुए भाजपा प्रत्याशी सिंधिया व पूर्व सीएम उमा भारती का भव्य स्वागत किया। यहां व्यास परिवार के इस स्वागत समारोह में भृगुवंशम् परिवार के सी.बी.पाण्डे, महेश शर्मा रेंजर, बी.के.शर्मा, लक्ष्मीनारायण मिश्रा, अखिल  दुबे, दिनेश शर्मा, रामनिवास शर्मा सेवा.सीएमओ, सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धुजन मौजूद रहे। इसके साथ ही स्वागत में अभिषेक शर्मा बट्टे, पूर्व पार्षद अरूण पंडित, मंजू गर्ग, मंगल सेंगर, दिनेश कोठारी, राजेन्द्र अवस्थी, गौरव शर्मा, सागर राजावत, सचिन सच्चू, हर्षदीप,मयंक भाटी, रोहित अज्जू अवस्थी, प्रशांत शर्मा, अभिषेक शर्मा, धर्मेन्द्र नामदेव, नमन गुप्ता, सौरभ लोट, जागृत गोस्वामी, कार्तिक गुप्ता व अंश भार्गव शामिल रहे। यहां स्वागत में जोरदार रंग-बिरंगी आतिशबाजी के साथ इलेक्ट्रिक माईन्स वार्ड के विभिन्न घरों की छतों पर लगाई गई जो आकर्षण का केन्द्र रही, यहां भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया का व्यास परिवार की ओर से बड़ी गुलाबों से सजी माला के साथ स्वागत व आगवानी की गई और स्मृति चिह्न स्वरूप भगवान राम दरबार का चित्र राहुल व्यास के द्वारा भेंट किया गया। इसके साथ ही वार्ड क्रं.35 में पार्षद मदन शेजवार मट्टू खटीक के साथ भी भाजपा नेता रामजी व्यास के द्वारा भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया और वह अन्य स्थानों पर भी हुए स्वागत के कार्यक्रम में शामिल हुए। अंत में जहीर खान के नेतृत्व में नीलगर चौराहे पर इस स्वागत की श्रृंखला को विराम दिया गया। इस स्वागत से भाजपा प्रत्याशी सिंधिया काफी प्रभावित नजर आए और उन्होंने अपने दोनों हाथों के अभिवादन से व्यास परिवार के प्रति आभार प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment