Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, May 20, 2024

प्रथम उत्कृष्ट संस्था की सार्थक पहल, भीषण गर्मी में शासकीय कार्यालयों के बाहर पक्षियों को दाना-पानी भरे सकोरे टांगे


पक्षियों की गर्मियों में बुझ सकेगी प्यास

शिवपुरी। भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों को दाना-पानी भरे सकोरों से जीवनदान देने आगे आईं प्रथम उत्कृष्ट समाजसेवी संस्था उन्होंने आज सोमवार को सुबह शहर के दर्जनों स्थलों पर पहुंचकर पक्षियों के लिए टांगे सकोरे, ताकि गर्मी में बुझा सकें प्यास। भोजन, पानी की कमी और हीट स्ट्रोक के कारण हर साल सैकड़ों पक्षी मर जाते है। भीषण गर्मी में पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए काफी दूर-दूर तक भटकना पड़ता है। इसलिए लोगो में यह संदेश देने के लिए प्रथम उत्कृष्ट समाजसेवी संस्था द्वारा यह अभियान शुरू किया गया है कि जो जहां रह रहा है, वह अपने स्तर पर पक्षियों और छोटे जीव-जंतुओं की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करे।

यह एक पुण्य का कार्य है और मानव होने के नाते हम सबका दायित्व भी हैं। यह बाते प्रथम उत्कृष्ट समाजसेवी संस्था की अध्यक्ष दिव्या व्यास, सचिव रितु व्यास, संयुक्त सचिव श्रीमती ज्योति शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश अवस्थी, मुस्कान सोनी, कपिल शर्मा, चंदन शर्मा सोमवार को सुबह पक्षी विहार, कोर्ट परिसर, एसडीएम कार्यालय, रोजगार कार्यालय, कुटुंम्ब न्यायालय, कलेक्ट्रेट परिसर, तात्या टोपे पार्क, छत्री पर पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सकोरा पात्र दाना पानी के साथ टांगे गए । इतना ही नहीं प्रथम उत्कृष्ट समाजसेवी संस्था के पदाधिकारीओ द्वारा भीषण गर्मियों शुरू होते ही समाजसेवा मे आगे आए हैं उन्होंने पक्षियों के लिए अपनी-अपनी छतों पर एवं घरों पर सकोरे दाना पानी के साथ टांगे हैं समिति के पदाधिकारीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि भूख-प्यास से परेशान पक्षियों के दर्द को देखते हुये उन्होंने कुंडों एवं सकोरों का वितरण आज सोमवार से शुरू किया है, जो अनवरत रूप से आगें भी जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment