Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, May 1, 2024

मोबाईल लूट को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस थाना देहात की गिरफ्त में

 


थाना प्रभारी देहात जितेन्द्र मावई के द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बरामद किया लूटा मोबाईल

शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले एवं सीएसपी संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में पुलिस थाना देहात प्रभारी जितेन्द्र मावई के द्वारा आए दिन मोबाईल लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में आए है। यह आरोपी दिल्ली से आकर यहां अंचल में बाईक पर सवार होकर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे, जिस पर तत्काल अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई के द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लूटे गए मोबाईल को बरामद किया है। 

बताना होगा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी गत दिवस एक जागरूक नागरिक रशीद खान गुड्डू के द्वारा एक फोटो के साथ मैसेज दिया गया था कि उक्त युवक के द्वारा आए दिन चलते फिरते लोगों से बाईक के साथ मोबाईल लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इस कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई थाना प्रभारी देहात, उनि जेबी सिंह वैश, प्रआर.विनय कुमार, प्रआर. सुनील भार्गव, प्रआर. देवेन्द्र सेन, प्रआर. मोहन सिह चौहान, आर.बदन सिंह, आर. दिनेश सिह, आर. गिर्राज रावत, आर. ऋषिकेश त्यागी, आर. रनवीर शर्मा थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही।

पैदल राहगी से लूटा मोबाईल, पुलिस ने किया मामला दर्ज
बीती 30 अप्रैल को फरियादी शांतिशरण शर्मा पुत्र वृन्दावन लाल शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम श्योपुरा थाना करैरा शिवपुरी ने रिपोर्ट की थी कि दिनांक 29.04.24 को शिवपुरी आया था और गैलैक्सी होटल से खाना खाकर ओम होस्पिटल झांसी रोड की तरफ पैदल पैदल अपने मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था जैसे ही होमगार्ड बैरिंग से आगे पहुंचा समय करीबन रात्रि 10 बजे का होगा कि पीछे से एक मोटर सायकिल एमपी 33 एमक्यू 5728 पर दो लड़के आये और पीछे बैठे लडके ने मेरा मोबाइल छीनकर मोटर सायकिल से भाग गये। था। 

इस पर थाना देहात में अपराध धारा 392 भादवि, 11, 13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर तत्काल विवेचना प्रारम्भ की गयी जिस पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई व उनकी टीम के द्वारा लूटा गया मोबाइल व अज्ञात आरोपीगणो की पतारसी हेतु विभिन्न संभावित स्थानो पर दबिश दी गयी व शहर मे लेगे सीसीटीव्ही कैमरों को भी खंगाला गया।

देहात थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना पर से पोहरी चौराहा शिवपुरी से आरोपी उदय पुत्र कल्लू बाल्मीक उम्र 19 साल निवासी लाल माटी कोठी नं.27 के पास एवं झांसी तिराहा शिवपुरी से आरोपी राहुल पुत्र अशोक बाल्मीक उम्र 22 साल निवासी लाल माटी कोठी नं.27 के पास थाना कोतवाली शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल एमपी 33 एमक्यू 5728 एवं लूटा गया मोबाइल जप्त किया गया, उक्त दोनो गिरफ्तारसुदा आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment