Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, May 2, 2024

खनियाधाना से बंगाल जा रहे सरसों के ट्रक को किया जप्त


शिवपुरी-
शिवपुरी सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व जेपी गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 2 मई गुरुवार खोड नायब तहसीलदार के भ्रमण के दौरान एक ट्रक जो की परिवहन की स्थिति में था जिसका वाहन क्रमांक यूपी 77 एटी 3523 में लगभग 370 बोरी सरसों की भरी हुई थी जिसका वजन 350 कुंटल पाया गया जो की 4600 क्विंटल के हिसाब से जिसकी कीमत 16 लाख 10 हजार रुपए थी। पूछताछ करने पर ड्राइवर द्वारा परिवहन सम्बन्धी संबंधी दस्तावेज चेक करने पर उपलब्ध नहीं कराए गए उक्त ट्रक वाहन मालिक रिजवान खान पुत्र हनीफ खान निवासी जिल्लापुर सिकंदरा उत्तर प्रदेश का बताया गया। किसी प्रकार की दस्तावेज उपलब्ध न होने के कारण उक्त सरसों से भरे हुए ट्रक जो की खनियाधाना से बंगाल जा रहा था उक्त ट्रक को जप्त कर पिछोर के मंडी  के सुपुर्द किया गया।

No comments:

Post a Comment