शिवपुरी-अपने कार्य के प्रति सतत कार्यरत रहने वाले पोस्टमैनों का समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स के द्वारा संस्था के प्रोग्राम सैल्यूट द साईलेंट स्टार के रूप में स्थानीय पोस्ट ऑफिस कोतवाली रोड़ स्थित परिसर में किया गया। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले सभी पोस्टमैनों को प्रशस्ति पत्र एवं माल्यार्पण करते हुए उनके कार्यों को सराहा गया व सम्मान किया गया। संस्था के इस सम्मान कार्यक्रम में करीब दो दर्जन से अधिक पोस्टमैन शामिल रहे।
जानकारी देते हुए समाजसेवी संसथा जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स संस्था अध्यक्ष वैष्णवी पाराशर व सचिव अंकित सक्सैना ने संयुक्त रूप से बताया कि पोस्टमैन साथी हर तरह की परिस्थितियों में अपने डाक वितरण के कार्य को पूरी मुस्तैदी से संपन्न करते हैं, इसलिए जेसीआई संस्था के द्वारा ऐसे साइलेंट स्टार्स को सैल्यूट द साईलेंट स्टार के रूप में सम्मानित कर उनके कार्याे को प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर पोस्ट ऑफिस विभाग के सुप्रिटेंडेंट पोस्ट ऑफिसर मनोज प्रताप सिंह ने जेसीआई संस्था शिवपुरी रॉयल्स के इस कार्यक्रम की सराहना की और साथ ही कहा कि ऐसे आयोजन से उन्हें काम करने की और अधिक प्रेरणा मिलती हैं एवं उन्होंनेे संस्था के कार्यों से प्रभावित होकर संस्था के साथ जुडऩे एवं आगे और भी कार्य करने की इच्छा व्यक्त की।
इस अवसर पर सम्मानित होने वाले मुख्य रूप से पोस्ट ऑफिस के सुप्रीटेंडेट एम पी सिंह, पोस्ट मास्टर एम.एस. लोधी, असि.पोस्ट मास्टर बी.एम. मिश्रा, डिप्टी पो.मा.जीएस मांझी, पोस्टल अस्सिटेंट अजय प्रताप सिंह, राजेश कुमार शर्मा सहित अन्य पोस्टमैन शामिल रहे। इस दौरान सभी सम्मानित होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को जेसीआई शिवपुरी रोयल्स के ओर से इन कार्येां को सैल्यूट करते हुए माल्येर्पण कर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृित चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संसथा के जोन डायरेक्टर कम्युनिटी डवलपमेंट एवं मैंटोर जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स अनु मित्तल, संस्था अध्यक्ष जेसी वैष्णवी पाराशर, संस्था सचिव अंकित सक्सैना, उपाध्यक्ष कम्युनिटी डवलपमेंट ग्राशा गुप्ता,जेसी सुभाषिणी आचार्य, जेसी भव्यांश श्रीवास्तव एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment