Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, May 28, 2024

खेल परिसर में जड़ी बूटी परिवार ने खिलाडिय़ों के मोटिवेशन को लेकर बांटी फ्रूटी, बच्चों को दिलाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ



रेंजर गोपाल सिंह ने जिला खेल अधिकारी डॉ.खरे के साथ बच्चों को दिलाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ

शिवपुरी- शहर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने को लेकर मोटिवेशन का कार्य करते हुए समाजसेवी अमित जैन टिंकल जड़ी बूटी परिवार के द्वारा किया गया। यहां खिलाडिय़ों को फू्रटी का वितरण करते हुए उन्हें उनके खेलों के प्रति प्रोत्साहन दिया गया और हरेक खिलाड़ी अनुशासन को अपने जीवन में अपनाऐं और अपने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें, इसे लेकर समझाईश दी गई। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे के द्वारा बच्चों के मोटिवेशन को लेकर जड़ी बूटी परिवार के प्रति आभार प्रकट किया गया साथ ही यहां मौजूद वन परिक्षेत्राधिकारी शिवपुरी (रेंजर)गोपाल ङ्क्षसह के द्वारा खिलाडिय़ों और अन्य बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति शपथ दिलाई गई। 

यहां शपथ में पॉलीथिन मुक्त अभियान, स्वच्छता अपनाने और अन्य लोगों को प्रेरित करने के साथ-साथ आगामी 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने घर-परिवार, समाज और अन्य ऐसे स्थान जहां पौधे रोपे जाकर उन्हें संरक्षण प्रदान किया जाए, वहां पौधरोपण के प्रति जागरूक किया गया। रेंजर गोपाल सिंह ने हरेक खिलाड़ी और मौजूद आमजन को जिला खेल अधिकारी डॉ.के.खरे के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी यहां दिलाई गई जिसमें सभी खिलाडिय़ों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर पटवारी भरत श्रीवास्वत लालाजी, क्रिकेट कोच कपिल यादव, एथलीट कोच पवन शर्मा, फुटबाल कोच भरत जाटव, मीडिया साथी परवेज खान, जय भारत पैथोलॉजी संचालक सुभाष कुशवाह आदि सहित अन्य लोग शामिल रहे। जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने सभी सेवाभावियों और बच्चों के मोटिवेशन व पर्यावरण संरक्षण की शपथ को लेकर आयोजित कार्यक्रमों के प्रति आभार प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment