Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, May 3, 2024

भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर वोटर को दी पर्चियां


शिवपुरी-
गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के लिए घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरण करने का कार्य भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में नगरीय क्षेत्र के कमलागंज स्थित वार्ड नंबर 32 पोलिंग बूथ 136 के मतदाताओं के घर-घर जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदाता पर्ची वितरित की। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पर्ची बाटी, मतदाता पर्चियां बांटने का इस कार्य को करने वालों में बूथ अध्यक्ष अजय शर्मा, महामंत्री राजेश सोनी, समीर पाशा, अंतरिक्ष शर्मा, राजू घोसी एवं समस्त कार्यकर्ता साथ रहे। जहां घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान पर्ची दी जा रही है तो साथ ही आह्वान किया जा रहा है कि संबंधित मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर स्वयं और परिजनों के साथ मिलकर मतदान अवश्य करें ताकि शत-प्रतिशत मतदान में हरेक मतदाता का योगदान हो। इस अवसर पर मतदाताओं के द्वारा स्वयं आगे आकर अपनी मतदान पर्चियां प्राप्त की जा रही है।

No comments:

Post a Comment