शिवपुरी- शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय रहने वाली होनहार बालिका मायशा अग्रवाल के द्वारा आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होकर अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया है और मायशा ने 10वीं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 97.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला शिवपुरी की टॉप करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। बताना होगा कि मायशा अग्रवाल शहर के सेवाभावी और विभिन्न संस्थाओं से जुड़े डॉ.रमन अग्रवाल सांवरिया की होनहार पुत्री है। इस उपलब्धि पर अंचल शिवपुरी के रहवासियों ने मायशा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। अनौपचारिक चर्चा करते हुए मायशा अग्रवाल ने बताया है कि वह प्रतिदिन 4 घंटे कड़ी मेहनत करती थी और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वह सतत कार्यरत रही जिसमें मायशा का प्रयास है कि वह मप्र की टॉप टेन सूची में अपना नाम दर्ज कराकर अपने परिजन, गुरूजन, स्कूल व जिला शिवपुरी का नाम रोशन कर सके। इस अवसर पर मायशा अग्रवाल के परिजनों, शुभचिंतकों ने घर पहुंचकर मायशा का माल्यार्पण करते हुए बधाईयां दी और मिष्ठान खिलाकर आगे बढऩे का आर्शीवाद प्रदान किया।
शिवपुरी- शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय रहने वाली होनहार बालिका मायशा अग्रवाल के द्वारा आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होकर अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया है और मायशा ने 10वीं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 97.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला शिवपुरी की टॉप करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। बताना होगा कि मायशा अग्रवाल शहर के सेवाभावी और विभिन्न संस्थाओं से जुड़े डॉ.रमन अग्रवाल सांवरिया की होनहार पुत्री है। इस उपलब्धि पर अंचल शिवपुरी के रहवासियों ने मायशा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। अनौपचारिक चर्चा करते हुए मायशा अग्रवाल ने बताया है कि वह प्रतिदिन 4 घंटे कड़ी मेहनत करती थी और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वह सतत कार्यरत रही जिसमें मायशा का प्रयास है कि वह मप्र की टॉप टेन सूची में अपना नाम दर्ज कराकर अपने परिजन, गुरूजन, स्कूल व जिला शिवपुरी का नाम रोशन कर सके। इस अवसर पर मायशा अग्रवाल के परिजनों, शुभचिंतकों ने घर पहुंचकर मायशा का माल्यार्पण करते हुए बधाईयां दी और मिष्ठान खिलाकर आगे बढऩे का आर्शीवाद प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment