शिवपुरी- सीबीएसई बोर्ड के द्वारा आयोजित वर्ष 2023-24 वार्षिक परीक्षाओं में शामिल होकर कुं.रिदिम जैन ने 90 प्रतिशत अंक लाकर अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया है। यहां शहर की विवेकानंद कॉलोनी में निवासरत सेवानिवृत्त प्राचार्य आर.एल. जैन की प्रपौत्री व प्रायवेट शिक्षिका श्रीमती स्मिता जैन-अनूप जैन (म्युजिशियन) की होनहार पुत्री कुं.रिदिम जैन के द्वारा हाईस्कूल की परीक्षा कक्षा 10वीं में शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और 90 प्रतिशत अंक हासिल किए। कुं.रिदिम जैन हैप्पीडेज स्कूल की छात्रा है और उन्होंने अपने प्रेरणास्त्रोत दादा आर.एल.जैन के संरक्षण में मार्गदर्शन शिक्षक प्रदीप बंसल एवं नवीन सर के मार्गदर्शन में शिक्षा ग्रहण की और वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अब भविष्य में सी.बी.आई. ऑफिसर बनने की मंशा रखती है, रिदिम ने सेल्फ स्ट्डीज के द्वारा अपना अध्यापन किया और अब वह अपने लक्ष्य के प्रति आगे बढऩे की तैयारियों में जुट गई है। कुं.रिदिम जैन की इस सफलता पर परिजनों सहित शुभचिंतकों श्रीमती सुमिता-अभय कोचेटा, राहुल जैन, संजीव जैन, राजू यादव ग्वाल, बाड़ू भाई, संतोष कुशवाह सहित अन्य शहरवासी शामिल है।
शिवपुरी- सीबीएसई बोर्ड के द्वारा आयोजित वर्ष 2023-24 वार्षिक परीक्षाओं में शामिल होकर कुं.रिदिम जैन ने 90 प्रतिशत अंक लाकर अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया है। यहां शहर की विवेकानंद कॉलोनी में निवासरत सेवानिवृत्त प्राचार्य आर.एल. जैन की प्रपौत्री व प्रायवेट शिक्षिका श्रीमती स्मिता जैन-अनूप जैन (म्युजिशियन) की होनहार पुत्री कुं.रिदिम जैन के द्वारा हाईस्कूल की परीक्षा कक्षा 10वीं में शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और 90 प्रतिशत अंक हासिल किए। कुं.रिदिम जैन हैप्पीडेज स्कूल की छात्रा है और उन्होंने अपने प्रेरणास्त्रोत दादा आर.एल.जैन के संरक्षण में मार्गदर्शन शिक्षक प्रदीप बंसल एवं नवीन सर के मार्गदर्शन में शिक्षा ग्रहण की और वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अब भविष्य में सी.बी.आई. ऑफिसर बनने की मंशा रखती है, रिदिम ने सेल्फ स्ट्डीज के द्वारा अपना अध्यापन किया और अब वह अपने लक्ष्य के प्रति आगे बढऩे की तैयारियों में जुट गई है। कुं.रिदिम जैन की इस सफलता पर परिजनों सहित शुभचिंतकों श्रीमती सुमिता-अभय कोचेटा, राहुल जैन, संजीव जैन, राजू यादव ग्वाल, बाड़ू भाई, संतोष कुशवाह सहित अन्य शहरवासी शामिल है।
No comments:
Post a Comment