शिवपुरी-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन में दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा दी गई है। ऐसे मतदाता जो किसी कारणवश मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकते, उन्हें मतदान दल घर पहुंच कर मतदान संपन्न करा रहा है। मंगलवार को मतदान दल घर-घर पहुंचे और दिव्यांग और बुजुर्ग श्रेणी के मतदाताओं को घर से मतदान कराया। बुधवार को भी घर घर जाकर मतदान संपन्न कराया गया।जिन मतदाताओं द्वारा घर से मतदान किया गया, उनसे पूर्व में ही फॉर्म डी भरवाए गए थे जिन्होंने इसमें सहमति दी थी उन मतदाताओं से ही घर से मतदान कराया जा रहा है। सेक्टर अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र में पूरी मतदान प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है। नोडल अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार 85 वर्ष से अधिक और दिव्यांग श्रेणी के 1063 कुल मतदाता है जिसमें 04 गुना संसदीय क्षेत्र में शामिल विधानसभा शिवपुरी, पिछोर, कोलारस में 633 और 03 ग्वालियर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 430 मतदाता हैं। जिनमे से मंगलवार को वोटिंग में पिछोर में 61 मतदाता, कोलारस 266 मतदाता, शिवपुरी 306 मतदाता, और करैरा 132 मतदाता और पोहरी 298 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने बड़े उत्साह से घर से मतदान किया।
शिवपुरी-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन में दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा दी गई है। ऐसे मतदाता जो किसी कारणवश मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकते, उन्हें मतदान दल घर पहुंच कर मतदान संपन्न करा रहा है। मंगलवार को मतदान दल घर-घर पहुंचे और दिव्यांग और बुजुर्ग श्रेणी के मतदाताओं को घर से मतदान कराया। बुधवार को भी घर घर जाकर मतदान संपन्न कराया गया।जिन मतदाताओं द्वारा घर से मतदान किया गया, उनसे पूर्व में ही फॉर्म डी भरवाए गए थे जिन्होंने इसमें सहमति दी थी उन मतदाताओं से ही घर से मतदान कराया जा रहा है। सेक्टर अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र में पूरी मतदान प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है। नोडल अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार 85 वर्ष से अधिक और दिव्यांग श्रेणी के 1063 कुल मतदाता है जिसमें 04 गुना संसदीय क्षेत्र में शामिल विधानसभा शिवपुरी, पिछोर, कोलारस में 633 और 03 ग्वालियर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 430 मतदाता हैं। जिनमे से मंगलवार को वोटिंग में पिछोर में 61 मतदाता, कोलारस 266 मतदाता, शिवपुरी 306 मतदाता, और करैरा 132 मतदाता और पोहरी 298 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने बड़े उत्साह से घर से मतदान किया।
No comments:
Post a Comment