Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, May 27, 2024

करैरा में हुई 50 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने किया मामले का पर्दाफाश


घटना के 22 घंटे के अंदर ही चोर को किया गिरफ्तार, चोरी गया पूरा माल भी किया बरामद

शिवपुरी- करैरा क्षेत्र में हुई व्यापारियों के यहां 50 लाख चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में एसपी अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले के निर्देशन में अलग-अलग टीमें बनाकर इस मामले की पड़ताल की गई जिसमें मामला संपत्ति विवाद होना सामने आया, यहां पुलिस ने इस चोरी के मामले में मामले का पर्दाफाश करते हुए 22 घंटे के अंदर करते हुए आरोपी चोर सहित चोरी गया पूरा माल बरामद कर लिया गया।

बताना होगा कि 26 मई फरियादी आकाश नगरिया ने थाना करैरा पर रिपोर्ट किया 25 मई की रात्रि करीब 09 बजे जब फरियादी अपने परिवार के साथ होटल खाना खाने गया था घर पर कोई नही था, उस समय कोई अज्ञात चोर घर मे घुस आया और ताला तोड़कर फरियादी की अलमारी मे रखा जेवरात विछुआ सोने का, डायमंड का नेकलेश, डायमंड के कान के फूल, डायमंड की अंगूठी, सोने का लौंग हार, सोने का छोटा हार, दो कंगन सोने के, 3 चूडी सोने की, एक जोडी कान के सोने के सुई धागा, 5 चांदी के सिक्के, 5 जोडी चांदी की पायले, 02 अंगूठी जनानी सोने की कुल कीमती करीवन 25 लाख रूपये एवं दुकान की बिक्री के 15,40,300 रूपये चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट से थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 371/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

इस मामले में एसपी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा इस घटना को गंभीरता से लिया गया तथा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया एवं फिन्गर प्रिन्ट यूनिट, डाग स्कार्ट यूनिट को घटना स्थल पर तलव किया निरीक्षण कराया तथा सायबर सैल को भी सहयोग हेतु निर्देशित किया गया तथा पुलिस टीम बनाकर टीमों को एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व मे थाना प्रभारी करैरा नीरी. सुरेश शर्मा, थाना प्रभारी सीहोर उनि सुनील राजपूत, चौकी प्रभारी सुनारी उनि योगेन्द्र सिंह सेंगर के गठित की तथा कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गठित टीमों को संदेह हुआ है कि निश्चित ही कोई नजदीक ब्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है, सायबर सैल का सहयोग लिया गया तथा गठित पुलिस टीमों को विभिन्न श्रोतों एवं मुखबिर सूचना तंत्र से संदेह हुआ कि निश्चित ही कोई नजदीकी ब्यक्ति ने घटना घटित की है जिस कारण फरियादी के नजदीकी ब्यक्तियों एवं फर्नीचर पर काम करने बाले नजदीकी ब्यक्तियों को तलव किया गया,  तलबीदा ब्यक्तियों से अलग अलग पूछताछ कर पाया कि फरियादी आकाश की दुकान पर करीवन 10-12 बर्ष से काम करने बाले शैफअली उर्फ डबोले उर्फ शैफली पुत्र फिरोज खांन उम्र 26 बर्ष नि. काजी मोहल्ला करैरा ही घटना का संदेही है जिससे कई बार पुलिस द्वारा हिकमतअमली से पूछताछ की तो बह टूट गया तथा घटना घटित करना स्वीकार किया

प्रेमिका के लिए की गई चोरी
आरोपी ने बताया कि बिजावर छतरपुर में उसकी एक प्रेमिका है उसके साथ हमेशा के लिए रहने के लिए रूपये चाहिए थे तथा अपने सेठ आकाश के घर की पूरी जानकारी ली कि कहां-कहां माल एवं रूपये रखे है चूंकि अलमारी बनाने का काम करता था इस कारण अलमारी खोलने मे कला हासिल थी तथा कई दिनों से इंतजार कर रहा था कि सेठ के परिजन घर से बाहर जाये तो चोरी को अंजाम दूं। इसी बीच 25 मई की रात 08.30 बजे फरियादी अपने परिजनों के साथ द-हबेली रिसोर्ट पर खाना खाने जा रहे थे तब फरियादी द्वारा आरोपी शैफअली को खांना खाने के लिए साथ चलने को कहा गया किन्तु आरोपी ने साथ मे जाने से मना कर दिया और फरियादी मय परिवार के खाना खाने चले जाने के कारण घर को सूना देखकर ताला तोडकर फरियादी के घर के अन्दर रख़ा अलमारी मे सोने चांदी, हीरे के आभूषण कुल कीमती 25,00,000 रूपये एवं नगदी 15,40,300 रूपये को चोरी की घटना को अंजाम दिया तथा चोरी किया माल अपने घर के बगल मे खंडरों मे काले बैंग के अन्दर छिपाकर रख दिया था, जिसे पुलिस ने चोर के आधार पर पूरा माल एवं नगदी रूपये को बरामद किया गया एवं आरोपी शैफअली खांन को गिरफ्तार किया गया।

यह मामल किया बरामद
इस चोरी के मामले में पुलिस ने चोर के कब्जे से बिछुआ सोने का 01, डायमंड (हीरे) का निकलेश (हार)01, डायमंड के कान के फूल 01, डायमंड की अंगूठी 01, सोने का लौंग हार 01, सोने का छोटा हार 01, कंगन सोने के 02, चूडी सोने की 03, अंगूठी जनानी सोने की 02, एक जोडी कान के सोने के सुझाई धागा 01,चांदी के सिक्के 05, चांदी की पायले 05 जोडी कुल कीमती करीवन 25,00,000 रूपये एवं नगदी 15,40,300 रूपये कुल मशरूका 40,40,300 रूपये, घटना मे प्रयुक्त सरिया, हथोड़ा, छैनी आदि बरामद किया गया।

No comments:

Post a Comment