Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 19, 2024

करैरा रेंज की बांस पहाडिय़ा बीट के 5 हैक्टेयर में भड़की आग, रेंजर के प्रयासों से पाया आग पर काबू



शिवपुरी।
जिले के करैरा रेंज के बांस पहाडिय़ा बीट के जंगल में रविवार के रोज एकाएक आग भड़क गई। जंगल में भड़की आग से धुएं का गुबार आसमान पर छाया तो इसकी सूचना मिलते ही फॉरेस्ट विभाग ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया। आग किन कारणों से लगी इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है।

जानकारी के मुताबिक दोपहर करैरा रेंज के बांस पहाडिय़ा बीट के जंगल में आग भड़कने की सूचना फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों को मिली थी। आग की सूचना लगते ही फॉरेस्ट विभाग ने मय दल बल के आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया था। इसके बाद मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत की बाद के बाद आग पर जैसे-तैसे काबू पाया था। इस घटन को लेकर रेंजर अनुराग तिवारी ने बताया कि पांच हैक्टेयर जंगल में आग फैल चुकी थी। जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया। आग किन कारणों से लगी इसका पता फिलहाल नहीं सका है। आग की इस घटना में फॉरेस्ट सहित सिद्धन मंदिर के पेड़ झुलस गए। घटना के बाद अब हालात सामान्य है और रेंजर अनुराग तिवारी के प्रयासों से जंगल में फैलने वाली आग को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया अन्यथा यह आग आगे भी बढ़ सकती थी।

No comments:

Post a Comment