Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 25, 2024

पुलिस थाना इन्दार द्वारा धारा 302 भादवि के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल


शिवपुरी-
बीती 28 अप्रैल को फरियादी अर्जुन आदिवासी पुत्र जसुआ आदिवासी उम्र 19 साल निवासी ग्राम टीलाखुर्द ने आरोपिया सिया बाई आदिवासी व आरोपी राज आदिवासी निवासी गण टीलाखुर्द थाना इन्दार द्वारा मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी जिस पर से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। इसी क्रम में 23 मई के रोज फरियादी अर्जुन आदिवासी की मारपीट में आयी चोट मे इनफेक्शन के कारण मृत्यु हो जाने से प्रकरण मे धारा 302 भादवि ईजाफा की गई थी जिसमे पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी के संबंध में निर्देशित किया गया था। एसडीओपी कोलारस के मार्गदर्शन मे टीम तैयार कर शनिवार को आरोपिया सियाबाई पत्नि हरवीर आदिवासी उम्र 42 साल तथा आरोपी राज रोशन पुत्र हरवीर आदिवासी उम्र 19 साल निवासी गण ग्राम टीलाखुर्द को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि बी. एस जादौन, सउनि देशराज भील, सउनि जयनारायण, प्रआर. जितेन्द्र जाट, प्रआर. वहीद खां, प्रआर.हरीसिंह, प्रआर. अच्युतेन्द्र सिंह, आर.महेश थाना इन्दार, आर.चालक दीनू रघुवंशी, प्रआर.सुरेन्द्र राय थाना बदरवास की अहम भूमिका रही।  

No comments:

Post a Comment