शिवपुरी-स्थानीय पोलोग्राउण्ड पर विगत वर्षा में संचालित शिवपुरी क्रिकेट अकादमी का प्रशिक्षण पूरे वर्ष भर दिया जा रहा है, वही प्रतिवर्ष ग्रीष्म कालिन प्रशिक्षण शिविर में जो खिलाड़ी शिवपुरी क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण लेते हैं, यहां क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिवर्ष शिवपुरी अकादमी द्वारा उन खिलाडिय़ों के साथ 7 ए साईड क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ की जाती है, यह क्रिकेट प्रतियोगता लैदर बॉल व कलर डे्रस में आयोजित की जाएगी। 7 ए साईड क्रिकेट प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न समाजसेवी, जन-प्रतिनिधियो का सहयोग किया जाता है। जिसमें अलग-अलग सस्थाओं के नाम से 7ए साईड क्रिकेट टीम के नाम भी इन्हीं संस्थाओं और प्रतिनिधियों के नाम दिया जाता है। प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए शिवपुरी क्रिकेर अकादमी के अध्यक्ष गिरीश मित्रा (मामा) व सचिव व कोच कमलसिंह बाथम (शेरा) ने बताया है कि यह 7ए साईड को क्रिकेट प्रतियोगिता बडे-बडे शहरों में खेली जाती है जैसे-नेनीताल, दिल्ली, पजाब हरियाणा, व झारखण्ड जैसे शहरों में आयोजित की जाती है उसी तर्ज पर शिवपुरी क्रिकेट अकादमी द्वारा हर वर्ष ग्रील्मकालिन की छुट्टियों में नौनिहाल नौनिहाल खिलाडिय़ों को निखारने के लिए यह प्रतियोगिता पोलोग्रामड पर 3 जून से प्रारम्भ की जावेगी।
शिवपुरी-स्थानीय पोलोग्राउण्ड पर विगत वर्षा में संचालित शिवपुरी क्रिकेट अकादमी का प्रशिक्षण पूरे वर्ष भर दिया जा रहा है, वही प्रतिवर्ष ग्रीष्म कालिन प्रशिक्षण शिविर में जो खिलाड़ी शिवपुरी क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण लेते हैं, यहां क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिवर्ष शिवपुरी अकादमी द्वारा उन खिलाडिय़ों के साथ 7 ए साईड क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ की जाती है, यह क्रिकेट प्रतियोगता लैदर बॉल व कलर डे्रस में आयोजित की जाएगी। 7 ए साईड क्रिकेट प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न समाजसेवी, जन-प्रतिनिधियो का सहयोग किया जाता है। जिसमें अलग-अलग सस्थाओं के नाम से 7ए साईड क्रिकेट टीम के नाम भी इन्हीं संस्थाओं और प्रतिनिधियों के नाम दिया जाता है। प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए शिवपुरी क्रिकेर अकादमी के अध्यक्ष गिरीश मित्रा (मामा) व सचिव व कोच कमलसिंह बाथम (शेरा) ने बताया है कि यह 7ए साईड को क्रिकेट प्रतियोगिता बडे-बडे शहरों में खेली जाती है जैसे-नेनीताल, दिल्ली, पजाब हरियाणा, व झारखण्ड जैसे शहरों में आयोजित की जाती है उसी तर्ज पर शिवपुरी क्रिकेट अकादमी द्वारा हर वर्ष ग्रील्मकालिन की छुट्टियों में नौनिहाल नौनिहाल खिलाडिय़ों को निखारने के लिए यह प्रतियोगिता पोलोग्रामड पर 3 जून से प्रारम्भ की जावेगी।
No comments:
Post a Comment