Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 25, 2024

विभिन्न ऑनलाइन कार्यवाहियों सहित भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 को लेकर कार्यशाला आयोजित

भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 विषय पर कार्यशाला श्रृजन का हुआ आयोजन



शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता मे पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवपुरी श्री राजेन्द्र प्रसाद सोनी के मुख्य आथित्य में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के लिये सड़क दुर्घटनाओं मे की जाने बाली कार्यवाही, सीसीटीएनएस मे ऑनलाइन कार्यवाही, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला श्रृजन का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का सुभारंभ मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया, इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा कार्यशाला की विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुये कार्यशाला के महत्व को बताया एवं आगामी समय मे नये दंड विधान पर आयाजित होने बाली कार्यशालाओं मे गंभीरता से भागलेने की समझाइस दी। इसके बाद कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेन्द्र प्रसाद सोनी के द्वारा बताया कि न्यायालय एवं पुलिस दोनों की एक मंशा है कि पीडि़त व्यक्ति को न्याय मिल सके इसके लिये आप सभी को भी नवीन दण्ड विधान जो 01 जुलाई 2024 से लागू होने जा रहा है, इसका अध्यन जल्द करलें ताकि इसके लागू होने की दिनांक से ही पुलिस द्वारा अपराधों मे नये दंड विधान के अनुसार कार्यवाही की जा सके एवं पीडि़त को न्याय मिल सके। 

प्रथम जिला न्यायाधीश श्री विवेक शर्मा द्वारा दुर्घटना मामलों में पुलिस अधिकारियों के नवीन विधि के प्रकाश में दायित्व एवं दुर्घटना याचिका के निराकरण मेें पुलिस की भूमिका को विस्तार से बताया। सप्तम न्यायाधीश श्री अमित कुमार गुप्ता द्वारा नवीन एक्ट अंतर्गत दाण्डिक मामलों मे इलेक्ट्रोनिक साक्ष के संकलन एवं प्रस्तुतिकरण की विधि की जानकारी दी। तृतीय जिला न्यायाधीश श्री विपिन महेश्वरी के द्वारा नवीन दण्ड विधान, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 विषय के अंतर्गत पुलिस के दायित्वों एवं कार्यों पर चर्चा करते हुये जानकारी साझा की। 

कार्यशाला के अंत मे सीसीटीएनएस टीम शिवपुरी के द्वारा सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को ढ्ढ.ष्ट.छ्व.स्. पोर्टल के क्रियान्वयन पर प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कार्यशाला मे एसडीओपी पिछोर, एसडीओपी कोलारस, एसडीओपी पोहरी एवं जिला से समस्थ थाना प्रभारी एवं थाने मे पदस्थ सीसीटीएनएस पर कार्यकरने बाले कर्मचारी उपस्थित रहे एव कार्यक्रम का संचालन सूबेदार (स्टेनो) श्री आशीष पटेरिया द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment