Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, May 23, 2024

शिवपुरी के नागरिक खाटूश्याम मेंं 15-16 जून को आयोजित करेंगे विशाल भंडारा


शिवपुरी-
श्री श्याम सेवा समिति शिवपुरी द्वारा राजस्थान में स्थित श्री खाटू श्याम में विशाल भंडारे का आयोजन 15 व 16 जून को किया जा रहा है। भंडारे के निमित समिति द्वारा भक्तगणों को खाटू श्याम जाने के लिए विशेष वाहन की व्यवस्था भी की गई है।

श्री श्याम सेवा समिति के संस्थापक सदस्य दीपक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी शहर की धर्मप्रिय आमजनता  विभिन्न धार्मिक समूहों के माध्यम से श्री गोर्वधन जी (भगवान श्री कृष्ण) के चरणों में प्रसादी का समर्पण और वितरण करते आ रहे हैं। एक नवीन धार्मिक स्थल पर शिवपुरी के जन की ओर से भंडारा प्रसादी वितरण हो इस हेतु दिनांक 22 मई 2024 को एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में धर्मप्रेमी बन्धु एकत्रित हुए और सर्व सम्मति से 15 व 16 जून को समिति के सदस्यों ने खाटू श्याम जी के चरणों में प्रसादी समर्पण व वितरण का निर्णय लिया। इतना ही नही शिवपुरी नगर से भक्त गणों कों श्री खाटू श्याम जाने के लिए विशेष वाहन व्यवस्था भी की गई है। जिसमें सह परिवार लोग जा सकेंगे। 

दीपक अग्रवाल ने बताया कि भंडारा आयोजन हेतु समिति में पंकज गोयल, सुदर्शन गुप्ता, विनोद गुप्ता, विनोद गोविल, संजय शिवहरे, शशिकांत भार्गव, राजेश शिवहरे, दिलीप गुप्ता, सुनील अग्रवाल, जितेन्द्र शर्मा, आदित्य सिंह चैहान, हिमांशु अग्रवाल, गोपालदास अग्रवाल, प्रताप सिंह चैहान, शैलेश गोस्वामी, राजेन्द्र तिवारी, अनिल शर्मा, पदम चंद वैश्य, जय प्रकाश शर्मा, राजकुमार शर्मा, अजय भार्गव, बल्लू यादव,  विनोद राठौर,  राजू बाथम, ओम प्रकाश धाकड, जितेन्द्र धाकड, सुनील चैहान, विष्णु अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, अखिलेश शर्मा, कैलाश सोनी, विजय अग्रवाल, प्रेम शाक्य, टिकल शर्मा, राकेश सेन, विक्की शेजवार आदि है। समिति के सदस्यों ने शिवपुरी शहर वासियों से भंडारे हेतु सहयोग करने व दर्शन प्राप्त करने हेतु चलने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment