Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, May 9, 2024

थाना करैरा पुलिस द्वारा 120 लीटर वियर एवं 126 लीटर देशी प्लेन शराब सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


शिवपुरी
-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड निर्देशों के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करैरा सुरेश शर्मा के द्वारा गुरूवार के रोज दोपहर के समय जरिये मोवाईल सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टोडा करैरा मे जीतू यादव के मकान के पीछे वेडा मे बडी मात्रा मे अवैध शराब का भंडारण रखा हुआ है। सूचना की तस्दीक हेतु फोर्स के साथ मुखविर बताये स्थान ग्राम टोडा करैरा मे जीतू यादव के मकान के पीछे वेडा पर दविश दी गई तो दो व्यक्ति दिखे जो पुलिस को देख कर भागने लगे जिन्हे हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकडा, इनमें राजकुमार उर्फ भज्जू यादव पुत्र गणपत यादव उम्र 36 साल निवासी ग्राम टोडा करैरा एवं चरन सिह पुत्र अतर सिह यादव उम्र 42 साल निवासी ग्राम टोडा करैरा मिले। 

आरोपियों के बेडा मे जाकर चैक किया तो दो प्लास्टिक की काले रंग की वोरियो मे कुल 10 पेटी बोल्ट कंपनी की वियर की कैन रखी मिली, प्रत्येक पेटी मे 24 -24 वीयर की कैन, प्रत्येक कैन मे 500 एमएल कुल मात्रा 120 लीटर कीमती 80,000 रूपये मिली एवं तीन काले रंग की प्लास्टिक की वोरियो मे कुल 14 पेटी देशी प्लेन शराव प्रत्येक पेटी मे 50 -50 क्वार्टर एवं प्रत्येक क्वार्टर मे 180 एमएल शराव भरी हुई शील बंद कुल मात्रा 126 लीटर कुल कीमती करीव 70,000 रूपये की रखी मिली। उक्त शराब के संबंध मे शराब बैचने का कोई लायसेन्स नहीं मिला और पुलिस ने विधिवत शराब को जप्त करते हुए आरोपी राजकुमार उर्फ भज्जू यादव, चरन सिंह यादव को गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0  332/24 पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.सुरेश शर्मा, उनि केपी शर्मा, सउनि प्रवीण त्रिवेदी ,प्रआर राजेन्द्र यादव, प्रआर अभयराज सिह , आर चन्द्रशेखर मीणा, आर सुरेन्द्र रावत, आर संजीव, आर अनूप कुमार, आर राधेश्याम शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment