शिवपुरी-प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भृगु भवन फिजिकल रोड पर भगवान परशुराम मंदिर पर जन्मोत्सव अक्षय तृतीया 10 मई 2024 को धूमधाम से मनाई जावेगी जिसमें प्रात: 8:30 बजे भगवान का पूजन अभिषेक गणेश पंडित जी द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। इसके बाद शिवपुरी जिले के समाज बंधु जिन्होंने सामाजिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बाढ़-चलकर भूमिका का निर्वाह किया है ऐसे सम्माननीय महिला एवं पुरुष जो सदा समाज के लिए समर्पित रहते हैं उनका भी सम्मान किया जाएगा।
भार्गव ब्राह्मण समाज के सभी बंधुओ से आग्रह है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक सपरिवार पधार कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करें। भगवान परशुराम की महा आरती में शंख, झालर सह दीप आरती का सौभाग्य प्राप्त करें। कार्यक्रम की अपील करता क्रमश: रामजी व्यास, डॉ बी के शर्मा, महेश शर्मा फॉरेस्ट ऑफीसर, सी.बी.पांडेय, महेश भार्गव छर्च जय महाकाल, जयप्रकाश भार्गव, आदर्श भार्गव, हरिशंकर शर्मा, कैलाश भार्गव, अरुण भार्गव, पवन शर्मा, डॉक्टर महेंद्र कोठारी, अनिल दुबे, राजेश मिश्रा, महेश चतुर्वेदी, रामनिवास शर्मा, प्रमोद भार्गव, राहुल रामजी व्यास आदि ने भार्गव बंधु सपरिवार उपस्थित होने का आग्रह किया।
No comments:
Post a Comment