शिवपुरी- अपने जीवन में हमेशा परिवार को आगे बढ़ाने और धर्म के प्रति गहन आस्था रखने वाले शिवपुरी शहर के समाजेसवी व व्यावसाई श्री दुर्गादास राठौर का गत दिवस आकस्मिक निधन हो गया। वह अपने पीछे दो पुत्रों नवीन राठौर व दीपेश राठौर (शंटू)सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ा गए है। स्व.दुर्गादास राठौर ने हमेशा से समाज के लिए समर्पित रहे और वह धर्म के प्रति गहन आस्था रखते थे, श्रीबांकड़े मंदिर और श्रीखेड़ापति सरकार से उनका जुड़ाव शुरू से ही रहा और प्रतिदिन सुबह नित्य कर्म से निवृत्त होकर वह पहले श्रीहनुमान जी महाराज की प्रभु भक्ति करते थे और तत्पश्चात अपने कारोबार और घर-परिवार के लिए समय प्रदान करते।
स्व.दुर्गादास राठौर के सेवा कार्येां से प्रभावित होकर उनके ज्येष्ठ पुत्र नवीन राठौर व छोटा पुत्र दीपेश राठौर(शंटू)भी उन्हीं पदचिह्नों पर चले और शहर ही नहीं बल्कि आईटीबीपी व सीआरपीएफ में नव युवा दीपेश राठौर के द्वारा दूध, दही, घी आदि की सप्लाई की गई। छोटी सी उम्र में अपने पिता की जिम्मेदारी दीपेश राठौर ने अपने कंधों पर ली और आज वह अपने घर-परिवार व समाज में एक प्रतिष्ठित युवा उद्यमी के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए है। स्व.दुर्गादास राठौर के निधन की खबर लगते ही शहर में शोक की लहर व्याप्त हो गई और यह संयोग ही रहा कि उनका निधन भी मंगलवार की रात्रि के समय हुआ और अंतिम यात्रा निज निवास तुलसी नगर खेड़ापति मंदिर झांसी रोड़ से होकर मुक्तिधाम पहुंची जहां दोनों पुत्रों के मुखाग्रि दी गई। स्व. दुर्गादास राठौर के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने बड़ी संख्या में समाज बन्धु सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी लोग शामिल हुए। स्व.दुर्गादास राठौर की उठावनी एवं अस्थि संचय कार्यक्रम कल 10 मई को प्रात: 10 बजे मुक्तिधाम परिसर में ही संपन्न की जाएगी। शोक संतृप्त परिवार को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की प्रार्थना शोकाकुल माहौल में शामिल समस्त लोगों ने ईश्वर से की और मौन धारण किया।
No comments:
Post a Comment