फिल्म इंडस्ट्री की अनेकों हस्तियां होंगी शामिलशिवपुरी-फिल्म इंडस्ट्री के बड़े छोटे फिल्मकारों एवं कलाकारों को लेकर मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर में चंबल फिल्म फेस्टिवल का भव्य आयोजन जुलाई के प्रथम सप्ताह मैं किया जाएगा। इस आयोजन में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े प्रताप सिंह आसपुर एवं अभिनेता राजा बुंदेला से मदद लेकर तथा सिंधिया परिवार एवं ग्वालियर चंबल संभाग के सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं का सहयोग लेकर यह भव्य आयोजन किया जाएगा। इस चंबल फिल्म फेस्टिवल में कई छोटी बड़ी फिल्में दिखाई जाएगी तथा फिल्मकारों एवं कलाकारों का सम्मान किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों के द्वारा रोजाना शाम को रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। चंबल फिल्म फेस्टिवल में बड़ी-बड़ी कंपनियां एवं व्यापारी रोजाना फिल्म स्टारों के कार्यक्रमों में अलग-अलग प्रायोजक रहेंगे, इससे पहले ओरछा के रुद्राणी कलाग्राम में 9 से 15 जून तक राम महोत्सव का भव्य आयोजन प्रसिद्ध अभिनेता राजा बुंदेला के निर्देशन में किया जा रहा है जिसमें देश भर के कलाकार एवं बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। इस कार्यक्रम के बाद शिवपुरी में चंबल फिल्म फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां चालू हो चुकी है और जुलाई के फर्स्ट वीक में यह आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश भर से फिल्म इंडस्ट्री की अनेकों छोटी बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी।
No comments:
Post a Comment