Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, April 12, 2024

आयोजन: कलशयात्रा के साथ संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा शुरू


शिवपुरी।
शहर के बाँकड़े बाबा हनुमान मंदिर पर मधुर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है  जिसकी कलश यात्रा राजराजेश्वरी मंदिर से निकाली गई। कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। कथा व्यास पं. महंत गिरराज जी महाराज श्रीमद् भागवत कथा सुनाएंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक चलेगी। 

कथा का समापन 17 अप्रैल बुधवार को हवन पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ होगा। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन यजमान भगवती-सीताराम सैन (रिटा. शिक्षक), श्रीमती रामकली-मांगीलाल सैन, श्रीमती निर्मला-मुन्नालाल सैन पार्षद वार्ड क. 02, श्रीमती मुन्नी- बलराम सैन, श्रीमती कल्पना-ललित श्रीवास, श्रीमती अनीता-भरत सैन, श्रीमती चांदनी-अतुल सैन, श्रीमती रानी- राकेश सैन, श्रीमती खुशबू-संजय सैन, श्रीमती नीतू-दीपक, श्रीमती प्रियंका उदय सेन, बृजेश सैन एवं समस्त सैन परिवार द्वारा किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment