शिवपुरी। शहर के बाँकड़े बाबा हनुमान मंदिर पर मधुर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी कलश यात्रा राजराजेश्वरी मंदिर से निकाली गई। कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। कथा व्यास पं. महंत गिरराज जी महाराज श्रीमद् भागवत कथा सुनाएंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक चलेगी।
कथा का समापन 17 अप्रैल बुधवार को हवन पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ होगा। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन यजमान भगवती-सीताराम सैन (रिटा. शिक्षक), श्रीमती रामकली-मांगीलाल सैन, श्रीमती निर्मला-मुन्नालाल सैन पार्षद वार्ड क. 02, श्रीमती मुन्नी- बलराम सैन, श्रीमती कल्पना-ललित श्रीवास, श्रीमती अनीता-भरत सैन, श्रीमती चांदनी-अतुल सैन, श्रीमती रानी- राकेश सैन, श्रीमती खुशबू-संजय सैन, श्रीमती नीतू-दीपक, श्रीमती प्रियंका उदय सेन, बृजेश सैन एवं समस्त सैन परिवार द्वारा किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment