शिवपुरी-लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर में शिवपुरी जिले की दो विधानसभा 23 करैरा और 24 पोहरी भी शामिल है। संसदीय क्षेत्र ग्वालियर के लिए सामान्य प्रेक्षक कृष्णा आदित्य को नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक द्वारा करैरा और पोहरी विधानसभा क्षेत्र में भी लगातार भ्रमण किया जा रहा है और निर्वाचन से संबंधित गतिविधियों का शिवपुरी में जायजा लिया जा रहा है। सामान्य प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने सोमवार को शिवपुरी का भ्रमण किया। उन्होंने मतदान दलों के प्रशिक्षण का जायजा लिया। अभी पीजी कॉलेज में मशीनों की कमीशनिंग की जा रही है। सामान्य प्रेक्षक ने पीजी कॉलेज पहुंचकर मशीनों की कमीशनिंग प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी से भी जानकारी ली। पूरी प्रक्रिया सही ढंग से कराने के निर्देश दिए।
उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में 30 अप्रैल से 2 मई तक होगा डाक मतपत्र से मतदान
शिवपुरी-लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत संसदीय क्षेत्र 03 ग्वालियर एवं 04 गुना संसदीय क्षेत्र के लिये मतदान प्रक्रिया में लगे शिवपुरी जिले के पुलिस बल, माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ, अत्यावश्यक सेवाओं में लगे अधिकारी और कर्मचारी, प्राधिकार पत्र प्राप्त पत्रकार 30 अप्रैल से 2 मई 2024 तक डाक मतपत्र से मतदान कर सकेंगे। जिला व्यापार एवं केन्द्र के महाप्रबंधक एवं प्रभारी अधिकारी डाक मतपत्र संदीप उईके ने बताया कि ये मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया में संलग्न रहने के कारण अपने मतदान केन्द्र पर मतदान नहीं कर सकेंगे तथा जिन्हें ईडीसी भी जारी नहीं हुआ है उनकी सुविधा के लिये शासकीय उ.मा विद्यालय क्रमांक 1, सिटी कोतवाली के पास, शिवपुरी में फैसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है। जिसमें 30 अप्रैल से 2 मई तक डाक मतपत्र से मतदान कर सकेंगे।
No comments:
Post a Comment