शहर कांग्रेस कार्यालय पर लेंगें कांग्रेसियों की बैठकशिवपुरी- गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रभारी एवं विधायक राघौगढ़ जयवर्धन एवं गुना संसदीय लोकसभा प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव का आज 9 एवं 10 अप्रैल को शिवपुरी शहर एवं ग्रामीण में होने वाले जनसंपर्क को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिला प्रवक्ता एडवोकेट राजकुमार शाक्य ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी जयवर्धन सिंह एवं कांग्रेस प्रत्याशी यादवेन्द्र यादव आज मंगलवार 9 अप्रैल को दोपहर 1 बजे कांग्रेस कार्यालय पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया है। इस संदर्भ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह की गरिमामयी उपस्थिति में मीटिंग प्रारंभ हुई।
मंगलवार 9 अप्रैल को कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह शिवपुरी शहर एवं ग्रामीण में जनसंपर्क को लेकर स्थल निर्धारित किए गए एवं 10 अप्रैल को शिवपुरी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन जयवर्धन के द्वारा होना सुनिश्चित किया गया एवं उनके नगर में जनसंपर्क के लिए रूपरेखा तैयार की गई। मीटिंग में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने नेता द्वय के जनसंपर्क को लेकर को अपने-अपने सुझाव रखें। मीटिंग में प्रमुख रूप से अनिल शर्मा उत्साही, चंद्रकांत शर्मा, राजू गुर्जर, वीरेंद्र खटीक, हरीश खटीक, शांतनु कुशवाहा, आजाद खान, राजकुमार शाक्य, मुन्नालाल सुमन, सत्यम नायक, भूपेंद्र सिकरवार, विजय चौकसे, के. के. शिवहरे, नलिन पंडित, राजीव पांडे, महेश शर्मा, पाराशर, लक्षेंद्र शर्मा, शिवानी राठौर, राम सिंह रावत, पुनीत शर्मा, कमला किशन, रईस खान, विजय बाथम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment