Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, April 19, 2024

किरण फाउण्डेशन के द्वारा अनूठी पहल हाथों से बनाया पान श्रीचिंताहरण मंदिर को लगाया भोग



शिवुपरी
- ईश्वर के प्रति श्रद्धा और भक्ति का भाव प्रदर्शित करते हुए सेवाभावी किरण फाउण्डेशन के चेयरमैन यशवन्त गुप्ता के निर्देशन में संस्था सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता के द्वारा एक नई पहल की गई जिसके तहत अपने हाथों से बनाए हुए पान का भोग श्रीचिंतरण मंदिर हनुमान जी महाराज को लगाया। यह भक्तिभाव का कार्य दिवंगत श्रीमती किरण गुप्ता की सेवा भावी स्मृतियों को संजोते हुए किरण फाउण्डेशन के द्वारा किया गया। यहां श्रीचिंताहरण सरकार को भोग लगाने के बाद पान का प्रसाद उपस्थित श्रद्धालुओं में भी वितरित किया गया। इसके तहत यह पान का प्रसाद सचिन सौम्या गुप्ता के द्वारा एवं खुशी सोनी के द्वारा बनाया गया जिसमें किरण फाउण्डेशन संस्था अध्यक्ष की माताजी श्रीमती अंगूरी गुप्ता का भी विशेष्ज्ञ सहयोग रहा। जिन्होंने इस कार्य के लिए संस्था को प्रेरित किया। इस दौरान श्रीचिंताहरण मंदिर पुजारी ने भी हाथों से बने हुए पान को देख प्रसन्नता जताई और श्रीचिंतरण सरकार को भोग लगाकर श्रद्धालुओं में प्रसाद के रूप में वितरण कराया।

No comments:

Post a Comment