शिवपुरी-जिला मुख्यालय पर शिवपुरी रजक समाज सुधार समिति के तत्वाधान में 29 जोड़ों का विवाह हिन्दू रीतिरिवाज अनुसार संपन्न कराए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूप एबीडीएम के प्रदेश अध्यक्ष बलवीर निबोरिया एवं उनके साथ ग्वालियर संभागीय अध्यक्ष नीरज रजक ,शिवपुरी जिला अध्यक्ष महेश रजक मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मलेन में 12 जोड़ो का हिंदू रितिरिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया गया।
इस विवाह सम्मेलन के लिए मुख्य अतिथि बलवीर निबोरिया के द्वारा सम्मेलन समिति के सभी सेवा भावी सदस्य को बधाईयां दी गई जिनके अथक प्रयासों से यह आयोजन सफल हुआ। सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष विजय बुद्ध भैया, शिशुपाल रजक, शिवपुरी रजक सुधार समिति जिला अध्यक्ष भागीरथ रजक, धर्मशाला अध्यक्ष मंगल रजक, सम्मेलन सचिव नेमीचंद बर्मा, देव रजक, संतोष रजक, सुरेंद्र रजक (पूर्व पार्षद) एवं समस्त शिवपुरी रजक समाज बंधुओ के द्वारा विगत 29 वर्षो से आयोजित किए जा रहे विवाह सम्मलेन जैसे नेक कार्य के लिए पुन: बधाई शुभकामनाएं देते हुए नवविवाहित दंपति को वैवाहिक जीवन में प्रवेश के लिए भी बधाई शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर बड़ी संख्या में समाज बन्धुजन मौजूद रहे जिन्होंने आयोजन की सफलता के लिए तन-मन-धन से सहयोग कर इसे सफल बनाया।
No comments:
Post a Comment