Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, April 5, 2024

मेडिकल कॉलेज शिवपुरी की एमबीबीएस छात्रा मेहर का केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया सम्मान


मध्यप्रदेश में टॉप कर मेडिकल कॉलेज शिवपुरी का नाम किया रोशन

शिवपुरी। जिला मुख्यालय शिवपुरी शहर के एबी रोड़ स्थित श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत एम.बी.बी.एस. की छात्रा मेहर अजहर ने एमबीबीएस के फाइनल एग्जाम में मध्यप्रदेश में टॉप किया है। उन्होंने प्रदेश के 17 कॉलेजों में हुई परीक्षा में सबसे ज्यादा 1103 नंबर हासिल किये। उनकी इस उपलब्धि पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेडीकल कॉलेज पहुंचकर मेहर से मुलाकात कर सम्मान किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मेहर को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने मेहर से कहा कि तुमने कमाल कर दिया है, शिवपुरी का नाम ऐसे ही ऊंचा करती रहो, मेरा आशिर्वाद तुम्हारे साथ है। साथ ही मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शिक्षक को भी बधाई दी। गौरतलब है कि शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज का निर्माण केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अथक प्रयासों से ही 190 करोड़ रुपये की लागत से संभव हुआ था।

No comments:

Post a Comment