Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, April 5, 2024

मतदाता जागरूकता के लिए छात्राओं द्वारा निकाली रैली, घर घर जाकर किया मतदान के लिए किया प्रेरित



शिवपुरी
-शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी की एनएसएस इकाई द्वारा शुक्रवार को मतदाता जागरूकता के लिए रैली निकाली गई। रैली में लगभग एक सैकड़ा छात्राएं एवं महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।

महाविद्यालय की छात्राओं ने गांधी कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी, कमलागंज में जाकर वहां के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। छात्राओं ने शहर वासियों से घर-घर जाकर संपर्क किया और मतदान करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एन.के.जैन द्वारा रैली को रवाना किया गया।  संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस अधिकारी डॉ. रेनू राय के निर्देशन में किया गया एवं डॉ. रानू सक्सेना द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। छात्राओं ने रास्ते में मिलने वाले लोगों एवं दुकानदारों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता के नारों के साथ रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकली। रैली में शामिल महाविद्यालय की छात्राएं और स्टाफ ने शहरवासियों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

No comments:

Post a Comment