Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 29, 2024

वैश्य महासम्मेलन ने किया आह्वान सुरक्षित भारत के लिये करें शतप्रतिशत मतदान


शिवपुरी
। वैश्य महासम्मेलन की सेवा भावी समाजसेवी, संभागीय अध्यक्ष महिला सभा ज्योति अनिल डेगरे के नेतृत्व मे महिलाओं के सशक्तिकरण, जन जागरण सहित धार्मिक,राष्ट्रहितेषी कार्य मे हमेशा अग्रणी रहने बाली, वर्तमान में लोकतंत्र के महापर्व आगामी 7 मई, 2024 मंगलवार, को होने बाले लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लिए,घर-घर जाकर मातृशक्ति के बीच पहुंच कर महिलाओं द्वारा जागरूकता  अभियान चलाया है। 

इसी तारतम्य में शहर की शंकर कालोनी में डेगरें निवास पर मातृशक्ति की मीटिंग आयोजित कर  सौ प्रतिशत मतदान की अपील की। मौजूद वैश्य महासम्मेलन की पदाधिकारी द्वारा सुरक्षित भारत को लेकर राष्ट्रहित मे मतदान करने की शपथ ली और मतदान प्रतिशत बढ़ाने का आग्रह किया। इस मौके पर वैश्य महासम्मेलन की संभागीय अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे, मंजुला जैन जिला उपाध्यक्ष भाजपा शिवपुरी, वैश्य महासम्मेलन की पदाधिकारी मे रेखा अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, रूचिमंगल, अनीता बंसल, राधा बंसल, हेमलता बंसल, मंजू सोनी, शीला मित्तल, अंशु बंसल सहित वैश्य महिला सम्मेलन की मातृशक्ति मौजूद रहीं।

No comments:

Post a Comment