कोलारस अनुभाग मे 958 लोगो को दिया विशेष पुलिस अधिकारी का प्रशिक्षणशिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के द्वारा आगामी चुनावों को शांति पूर्ण तरीके से समन्न कराने हेतु प्रशासन के साथ मिलकर चुनाव के दौरान विशेष पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक के उक्त निर्देशों के पालन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा प्रशासन के साथ मिलकर करैरा अनुभाग मे अतिथि शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ता, एवम कोटवारों को चुनावों के दौरान ड्युटी करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 में अनुविभाग कोलारस एसडीएम विजेन्द्र यादव ने आयोग के निर्देशों के पालन में विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में कोलारस ब्लॉक के समस्त अतिथि शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ता, एवम कोटवारों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सम्मिलित लोगो को संबोधित करते हुए एसडीएम विजेन्द्र यादव ने कहा कि आप लोगो को बड़ी जिम्मेदारी आयोग द्वारा दी गई है, उसके तहत आपको विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में कार्य करना है, आप लोग भयमुक्त एवम निष्पक्ष रूप से निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराए। किसी प्रकार की राजनैतिक गतिविधियों से दूरी बना कर रखे।
सर्वप्रथम पुलिस अधिकारी के रूप में कार्य करने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा प्रस्तुत प्रक्रिया की फिल्म भी दिखाई गई, जिसमे विस्तार से सभी कर्तव्यों के बारे में समझाया गया। प्रशिक्षण में पुलिस की ओर से एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव, थाना प्रभारी कालारस निरी. अजय जाट एवं सूबेदार नीतू अवस्थी उपस्थित रहे। सभी को पुलिस अधिकारी के कर्तव्य व अधिकारों के बारे में बताते हुए कहा कि आप लोगो को आदर्श आचार संहिता का पूर्णत: पालन करना होगा एवं दिये हुए कर्तव्यों का पालन करना करते हुये चुनाव ड्युटी करना है ।
No comments:
Post a Comment