Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 8, 2024

विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय स्तर पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित


शिवपुरी।
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमंत राजमाता सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में  किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी विभागाध्यक्ष एवं सह प्राध्यापक सामुदायिक चिकित्सा विभाग डॉ आनदं राजपूत द्वारा की गई, कार्यक्रम को क्विज नोडल अधिकारी डॉ मान बहादुर राजपूत ,सहायक नोडल डॉ विष्णु गुप्ता द्वारा संपन्न किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अधिष्ठाता, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष शरीर रचना विभाग डॉ इला गुजरिया, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष हड्डी रोग विभाग डॉ पंकज शर्मा आमंत्रित रहें। मंच संचालन डॉ शैलेंद्र रावल द्वारा किया गया। कार्यक्रम डॉ अंजना निरंजन,डॉ प्रदीप दोहरे सामुदायिक चिकित्सा विभाग सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक एवं समस्त सीनियर व जूनियर रेजिडेंट्स, एम बी बी एस के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

No comments:

Post a Comment