शिवपुरी- शहर के मुख्य फोरलेन ग्राम सिंहनिवास पुल के समीप स्थित शहर के प्रतिष्ठित जैक एंड जिल स्कूल के दोनों कैंपस में स्कूली बच्चो के द्वारा पूल पार्टी का मनाई गई, जिसमें बच्चों को पार्टी कैसे मनाते हैं एवं जूस एवं नारियल पानी एवं स्वास्थ्य को हम कैसे हेल्दी रख सकते हैं आदि के बारे में बताया गया। विद्यालय के डायरेक्टर जाहर सिंह रावत के द्वारा इस दौरान बच्चों को उनकी प्रतिभाओं को लेकर मोटिवेट भी किया गया साथ ही पूल पार्टी के रूप में चिलचिलाती गर्मी में एवं स्विमिंग पूल के छोटे-छोटे बच्चों को बड़े इंजॉय के साथ म्यूजिक के साथ डांस करते देखा एवं स्नैक्स के साथ डाइनिंग मैनर्स के गुण भी सिखाए गए। इस अवसर पर बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ पूल पार्टी में भाग लिया।
शिवपुरी- शहर के मुख्य फोरलेन ग्राम सिंहनिवास पुल के समीप स्थित शहर के प्रतिष्ठित जैक एंड जिल स्कूल के दोनों कैंपस में स्कूली बच्चो के द्वारा पूल पार्टी का मनाई गई, जिसमें बच्चों को पार्टी कैसे मनाते हैं एवं जूस एवं नारियल पानी एवं स्वास्थ्य को हम कैसे हेल्दी रख सकते हैं आदि के बारे में बताया गया। विद्यालय के डायरेक्टर जाहर सिंह रावत के द्वारा इस दौरान बच्चों को उनकी प्रतिभाओं को लेकर मोटिवेट भी किया गया साथ ही पूल पार्टी के रूप में चिलचिलाती गर्मी में एवं स्विमिंग पूल के छोटे-छोटे बच्चों को बड़े इंजॉय के साथ म्यूजिक के साथ डांस करते देखा एवं स्नैक्स के साथ डाइनिंग मैनर्स के गुण भी सिखाए गए। इस अवसर पर बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ पूल पार्टी में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment