शिवपुरी- किसी जरूरतमंद को यदि समय पर रक्त मिल जाए तो वह उसके लिए नया जीवनदान के समान होता है और कुछ इसी तरह का जीवन देने का अनुकरणीय कार्य किया सेवाभावी संस्था जेसीआई डायनेमिक संस्था की पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में मातृशक्ति जागरण मंच की विभाग सह संयोजित श्रीमती किरण उप्पल ने जिन्हें जानकारी मिली कि जिला चिकित्सलय में एक जरूरतमंद महिला को रक्त की आवश्यकता है। इस सूचना की जानकारी लगते ही तत्काल आगे आकर श्रीमती किरण उप्पल रक्तदान करने के लिए जिला चिकित्सालय पहुंची और रक्तकोष में पहुंचकर जरूरतमंद महिला के लिए रक्तदान किया। इस अनुकरणीय कार्य के लिए मंगलम् ब्लड गु्रप के द्वारा सेवाभावी श्रीमती किरण उप्पल के प्रति रक्तदान करने को लेकर आभार प्रकट किया और उनके मंगलमय जीवन की कामना की साथ ही ब्लडकोष टीम के द्वारा कहा गया कि इस तरह के सेवा कार्यों में अन्य लोगों को भी पे्ररणा मिलती है इसलिए अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
शिवपुरी- किसी जरूरतमंद को यदि समय पर रक्त मिल जाए तो वह उसके लिए नया जीवनदान के समान होता है और कुछ इसी तरह का जीवन देने का अनुकरणीय कार्य किया सेवाभावी संस्था जेसीआई डायनेमिक संस्था की पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में मातृशक्ति जागरण मंच की विभाग सह संयोजित श्रीमती किरण उप्पल ने जिन्हें जानकारी मिली कि जिला चिकित्सलय में एक जरूरतमंद महिला को रक्त की आवश्यकता है। इस सूचना की जानकारी लगते ही तत्काल आगे आकर श्रीमती किरण उप्पल रक्तदान करने के लिए जिला चिकित्सालय पहुंची और रक्तकोष में पहुंचकर जरूरतमंद महिला के लिए रक्तदान किया। इस अनुकरणीय कार्य के लिए मंगलम् ब्लड गु्रप के द्वारा सेवाभावी श्रीमती किरण उप्पल के प्रति रक्तदान करने को लेकर आभार प्रकट किया और उनके मंगलमय जीवन की कामना की साथ ही ब्लडकोष टीम के द्वारा कहा गया कि इस तरह के सेवा कार्यों में अन्य लोगों को भी पे्ररणा मिलती है इसलिए अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment