शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध, शराब, अवैध शस्त्र, अवैध मादक प्रदार्थ एवं फरार आरोपी व स्थाई वारण्टियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. पोहरी सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पोहरी निरी रविशंकर कौशल को मुखवीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दीपक उर्फ गोलू राजपूत भगवती कलोनी पोहरी का ग्राम मडखेड़ा तिराहा श्योपुर पोहरी रोड़ पर रात्री में गांजे की तस्करी करने के लिये खडा है,
मुखविर द्वारा बताये स्थान पर पहुँचे तो दीपक उर्फ गोलू राजपूत सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले में अबैध मादक पदार्थ गांजा लेकर पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से दीपक उर्फ गोलू राजपूत पुत्र ब्रजेन्द्र राजपूत उम्र 26 साल निवासी भगवती कलोनी पोहरी थाना पोहरी जिला शिवपुरी का होना बताया। आरोपी के कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती 12,000/- रूपये जप्त किया गया, मौके पर पुलिस टीप द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाकर अपराध क्रमांक 94/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में निरी. रविशंकर कौशल उनि रामेश्वर शर्मा उनि, चेतन शर्मा, प्र.आर. कौशलेन्द्र सिंह तोमर, आर. मुनेश धाकड़, आर. मुकेश परमार, आर. कुलदीप शर्मा, चा. आर. राजकुमार राठौर, आर सदन भिलाला की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment