एसपी के निर्देशन में थाना कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे की कार्यवाहीशिवपुरी-एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में थाना प्रभारी रोहित दुबे के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक अपहृता नव युवती एवं आरोपी को गुजरात से बरामद किया गया है और इस मामले में आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली रोहित दुबे के द्वारा प्रांतिज पुलिस स्टेशन जिला साबरकांठा गुजरात के अप (क्र) 11209041240328/24 धारा 363, 366 भादवि की अपहृता कु. कशिश पुत्री विनोद भाई रणछोड मकवाना नि. सदानामुवाडा तहसील प्रांतिज जिला साबरकाठा गुजरात एवं आरोपी हेमंत कुमार बसकर निवासी आनंद राणीप बस स्टेशन के पीछे गुजरात को थाना कोतवाली पुलिस की मदद से अपहृता एवं आरोपी को दस्तयाब(बरामद) किया गया तथा दस्तयाबशुदा अपहृता एवं आरोपी को गुजरात पुलिस को सुपुर्द कर रवाना किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक रोहित दुबे, उनि.साकिर अली, उनि.सोनिया धाकरे, आर.भानवती उइके, आर.देवेन्द्र रावत, म.आर. अंजली राजपूत की विशेष भूमिका रही।
थाना कोतवाली द्वारा लगातार वारंटियो पर कार्यवाही, 05 स्थाई एवं 01 गिरफ्तारी वारंटियों को किया गिरफ्तार
शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए स्थाई/गिर. वारंट तामील कराये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे की टीम व्दारा थाना क्षेत्र एवं अन्य थाना क्षेत्रो में लगातार दबिश देकर स्थाई वारंटियो की धरपकड की जा रही है, टीम द्वारा लगातार मेहनत व लगन से कार्य कर अधिक से अधिक वारंट तामील कराये जा रहे
इसी क्रम में टीम व्दारा माननीय न्यायालय जेएमएफसी शिवपुरी के प्रकरण क्रमांक 185/18, 215/18, 1046/19(गिर0), 549/18, 703/18, 260/19 के स्थाई वारंटी इमरान पुत्र आईएम सिध्दीकी उम्र 30 साल नि.इमामबाडा पुरानी शिवपुरी के(दो स्थाई एक गिर.वारंट) एवं स्थाई वारंटी जितेन्द्र धाकड पुत्र ओमप्रकाश धाकड नि. होटल माया पोहरी बस स्टेण्ड शिवपुरी, विकास जाटव पुत्र नंदराम जाटव उम्र 24 साल नि.कमलागंज पुल के पास, जसवंत रावत पुत्र देवीसिंह रावत नि.लुधावली शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे, प्र.आर.बहादुर सिंह, प्र.आर योगेश कुमार, प्र.आर.देवेन्द्र पाराशर, प्र.आर. जानकीलाल, आर. ओमकार मिश्रा, सैनिक राभरत नरवरिया, सैनिक दुवेन्द्र की विशेष भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment