शिवपुरी- सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले बोट दो.., पहले मतदान-फिर जलपान जैसे गगनभेदी नारो के साथ रविवार को आरओ वाटर एसोसिएशन ने जागरूकता हेतु सैकड़ो जल वाहनों के साथ रैली निकाली जिससे शहर भर में मतदान हेतु जागरूकता का संदेश दिया। रैली से पूर्व मतदान करने व कराने की शपथ भी ली गयी।स्थानीय पोलो ग्राउंड से आर ओ वाटर एसोसिएशन शिवपुरी के जल वाहनों को जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ एवं जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद रीना शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर वाहन रैली को रवाना किया शहर के मुख्य चौराहों से होते हुये यह रैली मतदान जागरूकता का संदेश देती हुई गुरुद्वारा, माधव चोक, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहे होती हुई कलेक्ट्रेट पहुची जहाँ इसका समापन किया गया। मतदान दिवस तक शहर के हर घर के आगे से बैनर पोस्टर लगे हुए वाहन निकलेंगे और यह आगामी 7 मई तक इसी तरह जागरूकता के लिए जल वाहन हर गली मे जायेंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भरत अग्रवाल, बृजेश तोमर एवं आर ओ वाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष कुँवर धीरेन्द्र ठाकुर, संरक्षक सुनील झा, उपाध्यक्ष पंकज पाराशर, कोषाध्यक्ष शुभम मेहता, सचिव हेमंत श्रीवास्तव, ललित गुप्ता, अवदेश राजपूत, पंकज बैरागी, पवन बैरागी, राहुल पाराशर, आयुष दुवे एवं रिफलर एवं वाटर असोसिएसन के सदस्यगण शामिल रहे। इस मौके पर सभी ने मतदान करने की शपथ ली और अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए शहर में आवाहन करने की बात कही।
No comments:
Post a Comment