डाकौर खालसा के गिरनार मंदिर बमरा के उत्तराधिकारी के रूप में संभाला दायित्वशिवपुरी-शहर के न्यू ब्लॉक स्थित गोपालजी मंदिर पर होली महोत्सव कार्यक्रम के दौरान यहां महंत के रूप में दुर्गादास महाराज जो कि डाकौर खालसा के गिरनार मंदिर बमरा के रूप में उत्तराधिकारी के रूप में दायित्व संभाला। इस अवसर पर यहां अनेक मंदिरों के महंत व संतों द्वारा गोपाल मंदिर न्यूब्लॉक शिवपुरी के महंत दुर्गादास की शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस दौरान यादव समाज के प्रांताध्यक्ष भरत सिंह यादव तथा अन्य क्षेत्रीय सरपंचों व जन प्रतिनिधियों सहित विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा महंत दुर्गादास का सम्मान किया गया।
यहां बताना होगा कि संतों एवं भक्त समाज द्वारा गत दिनों अतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर हड़पने के कुत्सित प्रयासों को कठोर शब्दों में निंदा को तथा महंत दुर्गादास जी को हर सम्भव सहयोग का आश्वसन दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महंत प्रचण्डानंद सरस्वती धानापति जूना अखाड़ा प्रयम्बकेश्वर मंहत सचिन्दानंद महाराष्ट्र, मंहत श्यामपुरी जासकर जटाशंकर मंदिर, महत बालयोगी बाली महाराज रतनगढ़ माता, मंहत सीताराम दास सतमढ़ी, महंत गिरराज महाराज बाँकड़े वाले, अशोक दास, लवकुश दास, हरीदास, अरुणदास मंशा पूर्ण मंदिर, दामोदर दास, कोठारी के नंदकिशोर जैमिनी, भोटन शर्मा, कालीचरण महाराज, जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद रामसिंह यादव, कल्याण यादव (बंटी भैया)प्रदेश प्रधान महासिचव यादव महासभा, महेन्द्र यादव फौजी, श्याम यादव, हंसराज यादव, जिलाध्यक्ष अभा यादव महासभा नरहरि यादव, रणवीर यादव, शिशुपाल यादव सरपंच, संजय यादव सहित सैकड़ों गोपाल जी भक्त मण्डल के सदस्यों ने रंगारंग लोकगीत गुलाल से होली उत्सव मनाया तत्पश्चात भण्डारे का आनंद लेकर आयोजन का शुभ समापन हुआ। इस भव्य कार्यक्रम में 28 ग्रामीण क्षेत्रों से यादव समाज की बड़ी संख्या में समाजजनों ने भागीदारी की और महंत बने दुर्गादास जी महाराज का विभिन्न प्रकार से सेवा सम्मान कर आर्शीवाद प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment