Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 27, 2024

मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने जेसीआई मणिका, डायनेमिक ने निकाली मतदाता बाईक रैली





खेल परिसर से प्रारंभ हुई बाईक रैली में बढ़-चढ़कर महिलाओं ने लिया भाग

शिवपुरी- गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदाता अधिक से अधिक संख्या अपने मत का प्रयोग करे इसे लेकर समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी मणिका, जेसीआई शिवपुरी डायनामिक, गूँजता भारत, यूनिवर्सल ह्यूमन राइटस कॉउंसिल एवं आशीर्वाद सिक्योर लाइफ प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वधान में मतदाता जागरूकता हेतु बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह भव्य बाइक रैली स्थानीय खेल परिसर से सुबह 07 बजे से प्रारम्भ होकर पोलोग्राउंड पर समापन हुई। बाइक रैली का शुभारम्भ उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमराव मरावी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस बाईक रैली में 200 से अधिक नागरिकों ने शामिल होकर मतदाताओ से शत प्रतिशत अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने का आग्रह किया। साथ ही रैली में जिला खेल अधिकारी डॉ.के. के खरे ने भी मौजूद होकर रैली में सहयोग प्रदान किया। इसके साथ कई खेल कोच भी अपने खिलाडिय़ों के साथ रैली में शामिल हुए।

रैली में मतदाताओ को जागरूक करने हेतू गिरीश मिश्रा मामा द्वारा रैली मार्ग में कई नारे लगवाए गए और अंत में पूरा मंच संचालन किया गया। रैली के पोलोग्राउंड पर समापन होने पर जेसीआई शिवपुरी मणिका की अध्याय अध्यक्ष जे सी मणिका शर्मा द्वारा सभी उपस्थित लोगों को मतदान हेतू शपथ दिलवाई गई। सबसे खास बात यह है कि पूरा शहर, आज सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो व भारत माता की जय-जय कार से गुंजायमान होता चला गया। अंत में सभी मौजूद नागरिकों का सम्मान स्मृति चिह्न भेंट कर, मेडल पहनाकर व सर्टिफिकेट प्रदान करके किया गया। 

कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में जेसीआई शिवपुरी माणिका अध्यक्ष व गूँजता भारत की प्रधान सम्पादक मणिका शर्मा, यूनिवर्सल ह्यूमन राइट काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष दारा मोहम्मद, जेसीआई शिवपुरी डायनामिक की अध्यक्ष कविता मनीष अरोड़ा, आशीर्वाद सिक्योर लाइफ प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष सोहेब खान, सोहेल खान, दिव्यांश शर्मा, शैलजा शर्मा, विकास दुबे, शिल्पा दुबे, पिंकी गोस्वामी, मोनिका सचदेवा, कविता धाकड़, सुनील नगेले, राहुल नरवरिया, राधा कृष्ण कुशवाहा, अंकित शाक्य, इमरान खान, अरशद अली, तारीक सिद्दीकी, विकास डंडोतिया, भूपेन्द्र शर्मा शेरा, जितेन्द्र रघुवंशी, उमा वशिष्ठ, दीपा बंसल, वासुधा सचदेवा, जकी खान, सोनिया चौवे, मनीष अरोड़ा, सुनील शुक्ला,देवेंद्र शर्मा इत्यादि का बड़ा योगदान रहा। इस दौरान पूरी रैली को कैमरे में कैद करने का काम फोटोग्राफर भूपेंद्र नामदेव द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment