Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 27, 2024

किरण फाउण्डेशन ने माता मंदिर पर कराया कन्या भोज



शिवपुरी-
सेवा कार्यों के रूप में समाजेसवी किरण फाउण्डेशन के द्वारा स्थानीय झांसी रोड़ स्थित काली माता मंदिर परिसर में कन्या भोज कराकर धर्मलाभ प्राप्त किया गया। इस अवसर पर किरण फाउण्डेशन के चेयरमैन यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता के द्वारा फाउण्डेशन की संरक्षिका श्रीमती अंगूरी गुप्ता के निर्देशन में यह सेवा कार्य किया गया। जिसमें मंदिर के आसपास रहने वाली बालिकाओं व अन्य बालिकाओं को वहां एकत्रित कर कन्या भोज कराया गया। इस दौरान किरण फाऊंडेशन के द्वारा काली माता मंदिर पर कन्या भोज के रूप में अपने हाथों से बनाकर लाए गए व्यंजन जिसमें पूरी सब्जी का भोग सर्वथम काली माता को लगाया गया तत्पश्चात यहां मौजूद कन्याओं को बैठाकर भोजन कराते हुए धर्मलाभ प्राप्त किया गया, साथ ही कन्याओं का तिलक किया गया और कन्याओं के तिलक का यह कार्य किरण फाउण्डेशन चेयरमैन की माताजी अंगूरी गुप्ता के द्वारा किया गया इसके साथ ही खुशी सोनी और पूर्वी बंसल का भी सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment