मेडिकल कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जी की 133वीं जयंतीशिवपुरी। स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री, भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार व महान समाज सुधारक बाबासाहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि डिप्टी डायरेक्टर माधव नेशनल पार्क प्रतिभा अहिरवार ,अध्यक्षता अधिष्ठाता डॉक्टर के बी वर्मा, विशिष्ट अतिथि सीएमओ नगर पालिका डॉ केशव सागर, डॉ ए एल बसेडयि़ा, रेंजर गोपाल जाटव, अधीक्षक आशुतोष चौऋषि, डॉक्टर राजेश अहिरवार, डॉक्टर सीपी जयसवाल सहित वरिष्ठ चिकित्सक शिक्षक, डॉक्टर्स ने शिरकत की। इस दौरान सभी ने अपने-अपने विचार प्रकट की ओर भीमराव अंबेडकर जी के पद चिन्हों पर चलने की बात कही इस दौरान स्टॉफ को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर के बी वर्मा ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर को याद करते हुए कहा कि जैसे नीले आसमान के लिए सब मानव, जीव-जंतु बराबर है वैसे ही बाबासाहेब के लिए सब मानव बराबर थे। अंबेडकर जी सबके लिए समान अवसर, बराबर आजादी चाहते थे। अंबेडकर जी जाति विशेष के नेता नहीं वल्कि समूचे भारतवर्ष के हर व्यक्ति के आदर्श भी हैं, साथ ही सीएमओ नगर पालिका डॉ केशव सगर द्वारा बाबा साहेब के द्वारा रचित शोध, पुस्तकें और लेखों को पढऩा और उस पर तर्क-वितर्क के साथ चर्चा करना है। दो भाषा में प्रकाशित इस ई-मैग्जीन में बाबा साहब अंबेडकर के जीवनी और संदेश से संबंधित अध्यापकों, छात्र छात्राओं व पूर्व छात्रों के कई लेख हैं, कविताएं हैं। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक सहित छात्र-छात्राएं स्टाफ इस ऐतिहासिक पल के साक्षी रहे।
No comments:
Post a Comment