शिवपुरी-बीते 10 वर्षों से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटियों को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में थाना प्रभारी करैरा सुरेश शर्मा के द्वारा गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए वारंटियों को जेल भेजा गया।पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में करैरा पुलिस द्वारा करीब आठ साल से चल रहे फरार स्थाई वारन्टियों को माननीय जेएमएफसी के प्रकरण क्रमांक 1897/14 धारा 323,294,506 भादवि के स्थाई वारंटी सुरेश पुत्र सट्टे वंशकार नि. कारोठा थाना करैरा जो करीब दस साल से फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार किया गया है एवं करैरा पुलिस टीम द्वारा अहमदाबाद गुजरात जाकर प्रकरण क्र0 52/14 धार 399,401,402 भादवि, 11/13 एमपीडीपीव्हीके एक्ट के स्थाई वारंटी महेश उर्फ शिशुपाल पुत्र भगवानलाल उर्फ रामलाल कुशवाह नि. दिदावली थाना अमोला जो करीब दस साल से फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार किया गया है।
दोनों वारंटियों को करैरा न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.सुरेश शर्मा, उनि कलेस्तुस लकडा, प्र.आर.मोहन सिंह बघेल, आर.हरेन्द्र गुर्जर, आर.संजीव श्रीवास्तव, आर.राधे जादौन, आर.जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।
थाना फिजीकल पुलिस द्वारा 01 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी- थाना फिजीकल पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय अमन सिंह राठौड के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं सी.एस.पी. संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में फिजीकल पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय शिवपुरी के प्रकरण क्रमांक 464/21 धारा 188, 341, 427, 294, भादवि 3 (1) 3 (2) व्ही एसएससी एसटी एक्ट में फरार चल रहे स्थाई वारंटी आबिद खान पिता नवाव अली निवासी मोती बाबा मदिर के पास फिजीकल रोड शिपुरी को एबी रोड मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक निरोध में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिजीकल निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, प्रआर सत्यवीर सिह, आर. रिन्कू शाक्य, आर जीतेन्द्र धाकड़ की महती भूमिका रही।
थाना फिजीकल पुलिस द्वारा 01 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी- थाना फिजीकल पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय अमन सिंह राठौड के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं सी.एस.पी. संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में फिजीकल पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय शिवपुरी के प्रकरण क्रमांक 464/21 धारा 188, 341, 427, 294, भादवि 3 (1) 3 (2) व्ही एसएससी एसटी एक्ट में फरार चल रहे स्थाई वारंटी आबिद खान पिता नवाव अली निवासी मोती बाबा मदिर के पास फिजीकल रोड शिपुरी को एबी रोड मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक निरोध में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिजीकल निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, प्रआर सत्यवीर सिह, आर. रिन्कू शाक्य, आर जीतेन्द्र धाकड़ की महती भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment