Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 15, 2024

गांधी पार्क में आज से शुरू होगा भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव



ध्वजारोहण महोत्सव के साथ होगी शुरूआत, होंगें विभिनन धार्मिक आयोजन

शिवपुरी। सकल दिगंबर जैन समाज के साथ मुमुक्षु आश्रम कोटा एवं श्री कुंदकुंद कहान आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर विश्वास नगर दिल्ली के तत्वावधान में गांधी पार्क शिवपुरी में श्री 1008 नेमिनाथ  दिगंबर जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन आज चैत्र सुदी अष्टमी मंगलवार 16 अप्रैल से होने जा रहा हैं जो आगामी चैत्र सुदी तेरस रविवार 21 अप्रैल महावीर जन्म कल्याणक तक चलेगा। नगर के विजयपुरम कालोनी में मनोहारी एवं भव्य श्री नेमीनाथ पंच बालयती दिगंबर जिनालय का निर्माण कराया गया जिसकी प्रतिष्ठा विधि आध्यात्मिक सतपुरुष गुरुदेवश्री कानजी स्वामी प्रभावना योग में आत्म रसिक बाल ब्रह्मचारी रविंद्र जैन आत्मन् की मंगल प्रेरणा एवं बाल ब्रह्मचारी सुमतप्रकाश जैन खनियाधाना के मार्गदर्शन एवं बाल ब्रह्मचारी सुनील भैया शिवपुरी के मंगल निर्देशन में की जावेगी।

पंच कल्याण महोत्सव के महामंत्री मनोज जैन एवं मीडिया प्रभारी सचिन मोदी ने बताया कि 6 दिवसीय महोत्सव के प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी डॉ.मनोज कुमार जैन जबलपुर एवं मंच निर्देशक पंडित संजय शास्त्री जेबर कोटा रहेंगे। विधानाचार्य पंडित सुनील धवल भोपाल, अशोक जैन उज्जैन सहित अन्य सहयोगी विद्धान रहेंगे। सह प्रतिष्ठाचार्य के रूप ने ब्रह्मचारी महेंद्र जैन, नन्हे भैय्या अमायन, सुकुमाल जैन उज्जैन, चर्चित शास्त्री खनियाधाना, पं. कैलाशचंद अचल, विनोद जैन खेकड़ा, अमित जैन विदिशा, चंद्रेश जैन शिवपुरी, निखिल शास्त्री मुंबई, अखिलेश भैया फुटेरा, प्रतीक भैया, राजेश भैया जबलपुर, जिनेन्द्र भैया सोनगढ़, शशांक भैया सागर, जितेंद्र भैया मौ, आशीष भैया एवं प्रवीण भैया अमायन विधि विधान पूर्वक प्रतिष्ठा करावेंगे। जिनके साथ राष्ट्रीय विद्धान पंडित राजेन्द्र कुमार जैन जबलपुर, प्रधुम फौजदार मुजफ्फरनगर, मनीष जैन मेरठ सहित अन्य विद्वतजन शिवपुरी पधार रहे हैं।

आज ध्वजारोहण और कल होगा गर्भ कल्याणक
पंचकल्याणक महोत्सव में आज मंगलवार 16 अप्रैल को प्रथम दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण होगा इसके साथ ही कल 17 अप्रैल को गर्भ कल्याणक, 18 अप्रैल को जन्म कल्याणक, 19 अप्रेल को तप कल्याणक, 20 अप्रैल को ज्ञान कल्याणक एवं 21 अप्रैल को मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाकर नवीन जिनालयों में मनोहारी जिनबिंबो की स्थापना कर शिखर पर ध्वजारोहण एवं मंगल कलश की स्थापना की जावेगी। महोत्सव संयोजक बज्रसेन जैन दिल्ली ने बताया कि आज मंगलवार 16 अप्रैल को प्रात:  6.00 बजे से शांति जाप, 6 30 से जिनबिंब प्रक्षालन एवं श्री जिनेन्द्र पूजन, 7.30 से श्री जिनेन्द्र शोभायात्रा, 8.30 से शौरिपुर नगरी में ध्वजारोहण एवं अन्य उदघाटन विधि, 10.30 से गुरुदेवश्री सीडी प्रवचन एवं 11 बजे से इंद्र प्रतिष्ठा विधि होगी, दोपहर 1 बजे से याग मंडल विधान एवं 4.30 से मंगल प्रवचन होंगे। 

संध्या 6 से बाल कक्षा, 6.30 से श्री जिनेन्द्र भक्ति, रात्रि 7 बजे से ब्रह्मचारी रविंद्र जैन आतम् बड़ी पंडितजी साव के सीडी प्रवचन, 7.30 से प्रवचन एवं 8.15 से इंद्र सभा-राज सभा सहित छप्पन कुमारिकाओं के नृत्यगान के साथ माता के सौल्लह सौलह स्वप्नों का सुंदर प्रदर्शन किया जावेगा। 17 अप्रैल को जैन भजन गायक पंडित संजीव जैन उस्मानपुर दिल्ली की भजन संध्या, 19 अप्रैल को ब्राह्मी सुंदरी विद्या निकेतन दिल्ली द्वारा आकर्षक नाटिका जैन रामायण का मंचन एवं 20 अप्रैल को मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर एस. पी. भारिल्ल जयपुर द्वारा मैं तो चूक गया पर सुंदर व्याख्यान दिया जावेगा।

No comments:

Post a Comment