Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 29, 2024

भार्गव समाजसेवा ट्रस्ट की धर्मशाला निर्माण को लेकर हुई बैठक, दिए दान राशि के चैक


शिवपुरी
-म.प्र. वन कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम श्र्मा के निवास पर गत दिवस भार्गव समाज सेवा ट्रस्ट की नवीन धर्मशाला निर्माण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इसे लेकर इस बैठक में भार्गव समाज सेवा ट्रस्ट की धर्मशाला निर्माण हेतु जमीन खरीदने के लिए सी बी पांडेय (पूर्व योजना अधिकारी शिक्षा विभाग), पुरुषोत्तम शर्मा वन कर्मचारी अध्यक्ष एवं महेश भार्गव (छर्च वाले) जय महाकाल ने एक-एक लाख रुपए के चैक अनुदान राशि के रूप में समाज को भेंट किये। 

समाज द्वारा इन सभी दानदाताओं के प्रति समाज के प्रति यह समर्पण देखते हुए सभी का शॉल, श्रीफल, पुष्पहारों से सम्मान किया गया। सी.बी. पांडेय द्वारा यह संकल्प लिया कि जब तक भृगुवंशम धर्मशाला हेतु जमीन खरीदी नहीं जाएगी, तब तक मैं संगठन में कोई भी पद व किसी भी प्रकार का सम्मान स्वीकार नहीं करूंगा, उनके दृढ़ संकल्प पर उपस्थित सभी ने तालियां बजाकर उनके संकल्प का स्वागत किया। इससे पूर्व पुरुषोत्तम शर्मा के परिवार भाइयों, पुत्रों द्वारा बैठक में पधारे सभी विप्र बंधुओ के चरण धुलाये एवं तिलक लगाकर पुष्प हार पहनकर चरण स्पर्श कर सम्मान किया। सभी ने उन्हें आशीष प्रदान किया।

 

No comments:

Post a Comment