शिवपुरी- संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान सहित कई कांग्रेसियों ने कार्यक्रम में भाग लिया और डॉ.अंबेडकर जयंती मनाई।जिला प्रवक्ता एडवोकेट राजकुमार शाक्य ने बताया कि भारत रत्न, ज्ञान के प्रतीक, भारत के संविधान निर्माता एवं जन-जन के प्रेरणा स्रोत बाबा भीमराव अंबेडकर साहब की जन्म जयंती जिला कांग्रेस चुनाव कार्यालय थीम रोड पर बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में बताया कि बाबा साहब बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व थे। उन्होंने विकराल परिस्थितियों में विद्या अध्ययन किया जिस समय दलित वंचित शोषित व्यक्तियों को स्कूलों में शिक्षा नहीं दी जाती थी उनसे भेदभाव किया जाता था उस स्थिति में उन्होंने विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए स्कूली शिक्षा अध्ययन किया और उन्होंने उन्होंने विदेश में जाकर उच्च शिक्षा का अध्ययन किया और उन्होंने कई विषयों में पीएचडी, डी लिट, की परीक्षा उत्तीर्ण की।
तत्पश्चात उन्होंने समाज मे शोषित वंचित दलित व्यक्तियों के उत्थान के लिए कार्य प्रारंभ किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री राजकुमार बंसल, जिला प्रवक्ता एडवोकेट राजकुमार शाक्य, सेवादल अध्यक्ष वीरेंद्र खटीक, प्रदेश सचिव हरीश खटीक, जिला उपाध्यक्ष मुन्नालाल सुमन, भूपेंद्र सिकरवार, रामवीर सिंह यादव खतौरा, विजय चौकसे, पवन यादव, रईस खान, जहांगीर खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment