Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 22, 2024

स्वीप कार्यक्रम : विशाल मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश



पोलो ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों मतदाताओं ने एक साथ ली शपथ

शिवपुरी-मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में कई गतिविधि आयोजित हो रही हैं, जिसमें स्कूल कॉलेज के युवा भाग ले रहे हैं। इसी क्रम में जिला पंचायत सीईओ और स्वीप के नोडल अधिकारी उमराव सिंह मरावी के नेतृत्व में सोमवार की सुबह पोलो ग्राउंड में मतदाता जागरूकता के नारे के साथ विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई, जिसमें विभिन्न विभागों के समन्वय से स्वीप कार्यक्रम आयोजित हुआ। विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों सहित शहर के नागरिकों ने भाग लिया और मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलाई और कहा कि सभी मतदाता यह प्रण लें कि वह मतदान अवश्य करेंगे और अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे तो हमारा जिला शत प्रतिशत मतदान की ओर बढ़ेगा।

No comments:

Post a Comment