Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 20, 2024

सकल जैन समाज द्वारा आज मनाया जाएगा महावीर स्वामी जन्म कल्याण महोत्सव


शिवपुरी-
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव आज 21 अप्रैल 2024 को बड़ी धूमधाम से जैन समाज के द्वारा मनाया जाएगा जिसमें सकल जैन समाज शिवपुरी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्म कल्याणक के अवसर पर 20 अप्रैल शनिवार को सुबह 9 बजे प्रभातफेरी श्री महावीर जिनालय महल कॉलोनी से प्रारंभ होकर सभी जिनालय के दर्शन करते हुए महावीर जिनालय पर ही समापन होगा तत्पश्चात ध्वजारोहण होगा और 21 अप्रेल 2024 रविवार को प्रात: 6:30 बजे से 1008 भगवान महावीर स्वामी जी का महामस्तकाभिषेक सुबह 9 बजे से रथयात्रा श्री चन्द्र प्रभु जिनालय सदर बाजार से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाली जाएगी एवं सकल जैन समाज का वात्सल्य भोज चंद्र प्रभु जिनालय पर होगा। रात्रि 7 बजे श्री महावीर जिनालय पर संगीतमय आरती उपरांत 8 बजे से धर्मसभा का आयोजन किया गया है जिसमें सभी जैन समाज से आह्वन है कि सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर पुण्यार्जन करें और धर्म प्रभावना में सहभागी बने। भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के पावन पर्व पर सभी अपने अपने घरों में जैन ध्वज लगाएं और घर के बाहर सायंकाल 5 दीपक जलाकर दीपोत्सव के साथ घरों में रोशनी करते हुए भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव को मनाएं साथ ही अधर्म रुपी अंधकार को मिटाकर जीओ और जीने दो का संदेश दें।

No comments:

Post a Comment