शशिचन्द्र वेयरहाउस पर किया माल्यार्पण कर भव्य स्वागत्रशिवपुरी- गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस बार के चुनाव में अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने का संकल्प सिंधिया समर्थक शशिकांत भारद्वाज व विशाल भारद्वाज एवं उनके साथियों ने पदचिह्नों पर चलकर पूरा करने के रूप में लिया। इस दौरान शिवपुरी से होकर कोलारस गुजरते समय स्थानीय शशिचन्द्र वेयरहाउस पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कार्यप्रणाली से प्रभावित सिंधिया समर्थक शशिकांत भारद्वाज के द्वारा अपने साथियों के साथ माल्यार्पण करते हुए किया गया।
इस स्वागत समारोह में अजय गुप्ता, विशाल भारद्वाज, रोहित मित्तल, शुभम भारद्वाज, साहिल सेठ, आशुतोष मिश्रा, प्रांजल शर्मा, मोईन खान आदि मौजूद रहे जिन्होंने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के आगमन पर उनकी आगवानी की और एक-एक कर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने सभी का परिचय प्राप्त किया साथ ही कहा कि अब लोकसभा चुनाव है इसलिए आवश्यक है कि पूरी युवा टीम अपने-अपने क्षेत्र में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए भाजपा पार्टी के लिए मिलकर कार्य करें और हरेक व्यक्ति को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस पर विशाल भारद्वज व उनके सभी साथियों ने मिलकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया और विजयी जयघोष लगाए गए।
No comments:
Post a Comment