शिवपुरी- शहर के वीर सावरकर पार्क परिसर में मातृशक्ति जागरण मंच के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बढ़-चढ़कर मातृशक्ति जागरण मंच की महिलाऐं मौजूद रहीं। इस दौरान मातृशक्ति जागरण मंच द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत वीर सावरकर पार्क में लोगों को जागरूक करने हेतु एक कार्यक्रम चाय पर चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें वहां पर उपस्थित सभी लोगों को यह बताया गया कि देश हित में मतदान करना हमारा कर्तव्य है, जो हमें आवश्यक रूप से करना है।
कार्यक्रम में ना की सिर्फ मातृशक्ति अपितु पार्क में घूमने वाले अन्य लोग भी शामिल हुए और उन्होंने मातृशक्ति जागरण मंच के इस कार्य की सराहना की एवं आश्वासन दिया कि वह भी 7 मई को मतदान करने अवश्य जाएंगे एवं अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित करेंगे। मातृशक्ति जागरण मंच की विभाग संयोजिका डॉ.सुषमा पाण्डे, सहसंयोजिका किरण उप्पल ने बताया कि यह कार्यक्रम चाय पर चर्चा हमने सभी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किया है एवं सभी का सहयोग मिला और समस्त मातृशक्ति का बहुत बहुत आभार जताया कि सभी ने इस आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनाया। इस अवसर पर मातृशक्ति जागरण मंच सहित एकल अभियान संस्था के पदाधिकारी व सदस्यगण भी मौजूद रहे। यहां इस मतदाता जागरूकता अभियान में एकल अभियान से श्रीमती ज्योति मजेजी, देवेन्द्र मजेजी, आशुतोष शर्मा, श्रीमती अनु मित्तल, श्रीमती आरती जैन, पिंकी गोस्वामी, एड.रेणु शर्मा आदि सहित अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment