शहर में निकलेगा विशाल जुलूस, पुष्पवर्षा कर किया जाएगा स्वागत, होगी आमसभाशिवपुरी-केन्द्रीय मंत्री व गुना लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। खास बात यह है कि सिंधिया के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा सहित अन्य मंत्री भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
जानकारी के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 9:30 बजे गुना हनुमान मंदिर टेकरी सरकार दर्शन करने के बाद एक विशाल जुलूस के साथ शिवपुरी के लिए रवाना होंगे। यहां 12:45 बजे शिवपुरी में प्रवेश करेंगे। जहां खुली जीप में वह नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। इस अवसर पर झांसी तिराहा, गुरूद्वारा, माधव चौक, गांधी चौक, कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा सहित अन्य जगह पर सिंधिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का भव्य पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। इसके बाद कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल कर पोलोग्राउण्ड विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे।
शिवपुरी प्रवास पर आए केन्द्रीय मंत्री ने पाम पार्क पहुंचकर अम्मा महाराज को किया नमन
गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सोमवार को जब जिला मुख्यालय शिवपुरी आए तो यहां नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा के तत्वाधान में स्थानीय मेडीकल कॉलेज के सामने स्थित पाम पार्क परिसर में स्थापित कै.अम्मा महाराज की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया और नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य वार्डवासियों से चर्चा की। इस अवसर पर विधायक देवेन्द्र जैन, पूर्व विधायक सुरेश रांठखेड़ा सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment